Move to Jagran APP

27 फीसद ने अभी तक नहीं कराया केवाईसी अपडेट

बिजली निगम के उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 06:44 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 06:44 PM (IST)
27 फीसद ने अभी तक नहीं कराया केवाईसी अपडेट
27 फीसद ने अभी तक नहीं कराया केवाईसी अपडेट

जागरण संवाददाता, पानीपत : बिजली निगम के उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। अन्यथा उन्हें बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। निगम की तरफ से केवाईसी अपडेट कराने के लिए न केवल कर्मचारियों को लगाया गया है, बल्कि उपभोक्ता के लिए मोबाइल पर मैसेज भी भेजे गए। परंतु फिर भी कुछ उपभोक्ता इसके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि अभी भी करीब 27 फीसद उपभोक्ताओं ने अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि बिजली निगम की तरफ से अलग अलग यूनिट टैरिफ पर काफी उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है। पिछले दिनों निगम की तरफ से उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया था। अपडेट न कराने वाले उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी एक जनवरी से बंद की हिदायत दी गई थी। केवाईसी अपडेट के लिए निगम की तरफ से न केवल कर्मचारियों को फील्ड में भेजा गया, बल्कि कार्यालय में भी काम चलता रहा। निगम के आंकड़ों की बात करें तो पानीपत सर्कल में 3 लाख 12 हजार 685 उपभोक्ता हैं। इनमें से अभी तक 2433 उपभोक्ताओं ने मोबाइल और 84,308 उपभोक्ताओं ने केवाईसी को लेकर अपना आधार अपडेट नही कराया है। जबकि निगम बार बार आग्रह कर रहा है। निगम अधिकारियों का कहना है कि केवाईसी अपडेट न कराने वाले उपभोक्ताओं की सब्सिडी बंद हो जाएगी।

सब डिवीजन मोबाइल आधार सिटी 1106 22533 माडल टाउन 1059 18624 सनौली रोड 12 3680 सब अर्बन 150 2755 मतलौडा 106 10898 इसराना --- 408 समालखा --- 13239 बिहोली --- 438 छाजपुर --- 11733 नोट: सब डिवीजन वाइज ये वो आंकड़े हैं, जिन उपभोक्ताओं ने केवाईसी को लेकर अपना मोबाइल व आधार नंबर अपडेट नहीं कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.