कार की टक्कर से घायल ने तोड़ा दम
जागरण संवाददाता समालखा कार की टक्कर लगने से गंभीर घायल हुए बापौली के कृष्ण ने अस्पताल

जागरण संवाददाता, समालखा : कार की टक्कर लगने से गंभीर घायल हुए बापौली के कृष्ण ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके भाई गोविन्द की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गत 14 जनवरी को दोनों भाई अलग-अलग बाइक से समालखा से गांव लौट रहे थे। शाम 5 बजे के करीब हरेकृष्ण स्कूल के पास सामने से आ रही कार ने कृष्ण को टक्कर मार दी थी।
Edited By Jagran