Move to Jagran APP

एसडीवीएम सिटी में आज मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

निर्वाचन कार्यालय की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार सुबह 10 बजे एसडीवीएम सिटी में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 08:24 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 08:24 AM (IST)
एसडीवीएम सिटी में आज मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
एसडीवीएम सिटी में आज मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जागरण संवाददाता, पानीपत: मतदाताओं की संख्या आठ लाख 45 हजार 593 तक पहुंच गई है। सबसे अधिक वोटर पानीपत ग्रामीण विस क्षेत्र में हैं। निर्वाचन कार्यालय की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार सुबह 10 बजे एसडीवीएम सिटी में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूक होंगे। मतदाता पहचान पत्र बनाने में बेहतर योगदान देने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा।

loksabha election banner

एसडीवीएम सिटी में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। डीसी हेमा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। स्कूल और कॉलेज के युवा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर एक बजे तक कार्यक्रम चलेगा। पानीपत शहरी विधानसभा में सबसे अधिक 241992 और इसराना विधानसभा में सबसे कम 174331 मतदाता हैं। पानीपत जिले में कुल 454900 पुरुष और 390686 महिला मतदाता हैं। मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार मतदाता

विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिलाएं अन्य कुल संख्या

पानीपत ग्रामीण 131322 110668 02 241992

पानीपत शहर 117503 102800 05 220308

इसराना सुरक्षित 093614 80777 00 174331

समालखा 112461 96501 00 208962 चार बीएलओ और 40 विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने वाले चार बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और 40 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। चुनावों से पहले विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, रंगोली, पोस्टर मेकिग और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिए वोटरों को जागरूक किया था। पंचायत चुनाव में यही डाटा

खंड विकास एवं पंचायत विभाग कार्यालय के मुताबिक ग्राम पंचायतों के चुनाव फरवरी-2015 में संपन्न हुए थे। इस हिसाब से 10 फरवरी को पांच साल पूरे हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में वोट डाल चुके मतदाता ही पंचायत चुनाव में मतदान कर सकेंगे।

निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 से

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक 31 जनवरी 2020 से मतदाताओं का सत्यापन कार्य सहित अन्य गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। 10 फरवरी को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.