Move to Jagran APP

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: पानीपत में आठ लाख वोटर, नए वोट बनवाने में ग्रामीण क्षेत्र आगे

National Voters Day 2022 आज राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस है। पानीपत में आठ लाख से ज्‍यादा वोट बने हैं। वहीं इन नए वोट बनवाने में ग्रामीण क्षेत्र के लोग सबसे आगे हैंं। 17268 नए वोट जुड़े। जानें पानीपत जिले में कितने पोलिंंग स्‍टेशन वोटर हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 03:41 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 03:41 PM (IST)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस: पानीपत में आठ लाख वोटर, नए वोट बनवाने में ग्रामीण क्षेत्र आगे
पानीपत में वोटर की संख्‍या आठ लाख पहुंची।

पानीपत, [विनोद जोशी]। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मंगलवार को मनाया जाएगा। जिलाभर में एक वर्ष में 17268 नए वोट बने हैं। अब आठ लाख 76 हजार 83 वोट हो चुके हैं। नायब तहसीलदार इलेक्शन सुदेश राणा ने जागरण से बातचीत में बताया कि हमारे हर साल हजारों की संख्या में नए वोटर जुड़ रहे है। विभाग लोगों को समय-समय पर जागरूक भी कर रहा है।

loksabha election banner

यहां से जुड़े नए वोटर

सेंटर का नाम वोटर की संख्या

पानीपत ग्रामीण 5076

पानीपत सिटी 2364

इसराना 3562

समालखा 6266

कुल नई वोट : 17268

सेंटर का नाम कितनी जनसंख्या इतनी वोट

पानीपत ग्रामीण 434391 251112

पानीपत सिटी 380312 222821

इसराना 311465 182063

समालखा 380667 220087

जिला में इतने पोलिंग स्टेशन, बीएलओ व सुपरवाइजर

सेंटर का नाम पोलिंग स्टेशन की संख्या बीएलओ की संख्या सुपरवाइजर की संख्या

पानीपत ग्रामीण 237 237 21

पानीपत सिटी 194 194 15

इसराना 202 202 18

समालखा 232 232 22

कुल संख्या 865 865 76

गांवों में पुरुष वोटर : 135399

शहर में पुरुष वोटर : 118354

इसराना में पुरुष वोटर : 96950

समालखा में पुरुष वोटर : 117607

गांवों में महिला वोटर : 115267

शहर में महिला वोटर : 104327

इसराना में महिला वोटर : 84260

समालखा में महिला वोटर : 101589

कुल महिला वोटर : 405443

कुल पुरुष वोटर : 468310

ये भी जानें:

14 फीसद कम हैं महिला मतदाताओं की संख्या

12 फीसद ज्यादा हैं मतदाता ग्रामीण क्षेत्र में

आनलाइन कार्यक्रम के जरिए लोगों को किया गया जागरूक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) पर पानीपत में कई जगहों पर कार्यक्रम हुए। हालांकि कार्यक्रम आनलाइन माध्‍यम से कराए गए। कालेज में आनलाइन परिचर्चा हुई। इस बार सभी बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहे। मतदाताओं को वोटिंग के लिए शपथ दिलाई गई। युवाओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही किसी कारण से अब तक जो वोटर नहीं बन सके हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म भी भरवाए गए। नायब तहसीलदार इलेक्शन सुदेश राणा ने जागरण से बातचीत में बताया कि मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में डीसी सुशील सारवान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश राजेश सोनी, एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम पानीपत धीरज चहल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर सिंह पूनिया मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.