Move to Jagran APP

पानीपत जिले में मिले तीस से ज्यादा कोरोना संक्रमित

बुधवार को कोरोना के जिले में 31 नए मरीज मिले हैं। शिव नगर निवासी 55 वर्षीय महिला की खानपुर मेडिकल कालेज में मौत भी हुई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 09:58 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 09:58 PM (IST)
पानीपत जिले में मिले तीस से ज्यादा कोरोना संक्रमित
पानीपत जिले में मिले तीस से ज्यादा कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, पानीपत : जीटी बेल्ट पर कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। आज 25 मार्च है। आज ही के दिन देशभर में लॉकडाउन लागू हुआ था। जो जागरूकता उस समय बरती गई, वो धीरे-धीरे कम होती जा रही है। इसकी वजह से केस बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोरोना के जिले में 31 नए मरीज मिले हैं। शिव नगर निवासी 55 वर्षीय महिला की खानपुर मेडिकल कालेज में मौत भी हुई है। संक्रमितों में 90 साल के बुजुर्ग से लेकर 10 वर्ष तक का बच्चा शामिल है। उधर, स्वस्थ होने पर छह लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

loksabha election banner

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि मॉडल टाउन में छह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हशविप्रा) के सेक्टरों में नौ, रिफाइनरी में दो केस मिले हैं। किशनपुरा स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा भी पॉजिटिव मिली है। बाकी केस समालखा, बापौली, रसलापुर, विराटनगर, शांतिनगर, सौंदापुर, फरीदपुर, राजाखेड़ी, देवनगर, हरिनगर, आदर्श नगर, बिझौल, महादेव कालोनी,जगन्नाथ विहार, यमुना एन्क्लेव, तहसील कैंप, खादी कालोनी, किशनपुरा, वधावाराम कालोनी और बोहली में मिले हैं। शिवनगर वासी महिला शुगर व उच्च रक्तचाप की मरीज थी। पांच मार्च को रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी। खानपुर में उपचाराधीन थी, 24 मार्च को मौत हो गई।

सिविल सर्जन के मुताबिक मंगलवार को 914 सैंपल लिए गए हैं। पानीपत में कुल पाजिटिव 11 हजार 329 केसों में से 263 एक्टिव हैं। 10 हजार 885 रिकवर हो चुके हैं। 20 मरीज लापता हैं। अभी तक 161 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

इस वर्ष मिले केस व मौत

जनवरी में 223 केस, दो की मौत।

फरवरी में 167 केस, दो की मौत।

मार्च 24 तक 396 केस, छह की मौत।

कोरोना मीटर :

कुल संक्रमित 11329

बुधवार को संक्रमित 31

अब तक स्वस्थ 10885

एक्टिव केस 263

कुल मौत 161

बुधवार को मौत 01

लापता 20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.