Move to Jagran APP

विधायक ने किया नगर परिषद का औचक निरीक्षण, चार अधिकारियों को संस्पेड करने की सिफारिश, जानें पूरा मामला

कुरुक्षेत्र में विधायक सुभाष सुधा ने एनडीसी जारी करने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर थानेसर नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। विधायक ने लापरवाही पर एक आइटीआइ प्रशिक्षु को तुरंत प्रभाव से रिलीव करने के दिए आदेश। वहीं चार अधिकारियों को संस्पेड करने की सिफारिश भी की।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 07:03 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 07:03 PM (IST)
विधायक ने किया नगर परिषद का औचक निरीक्षण, चार अधिकारियों को संस्पेड करने की सिफारिश, जानें पूरा मामला
कुरुक्षेत्र के थानेसर नगर परिषद में विधायक का औचक निरीक्षण।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को नगर परिषद थानेसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद थानेसर में नो ड्यूज सर्टिफिकेट (एनडीसी) जारी करने में लापरवाही बरतने और फाइलों को गुम करने का प्रयास करने की शिकायत को सही पाए जाने पर चार नप कर्मियों को सस्पेंड करने की सिफारिश उपायुक्त को की है।

loksabha election banner

इतना ही नहीं विधायक ने हाउस टैक्स में कार्यरत एक आइटीआइ प्रशिक्षु को भी तुरंत प्रभाव से रिलीव करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही नगर निकाय के महानिदेशक के संज्ञान में भी इस पूरे मामले को लाया गया है। नगर परिषद में लोगों की हाउस टैक्स और एनडीसी से संबंधित फाइलों पर समय रहते कार्रवाई न करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई है।

लोगों की शिकायत सुनी

 विधायक सुभाष सुधा ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत सभागार में एक खुला दरबार लगाया और एक-एक करके लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के कारण हो रही परेशानियों को विधायक के समक्ष रखा। इस खुले दरबार में बलराम शर्मा ने ढाई माह से नक्शे की फाइल को लटकाने, कई लोगों ने एनडीसी के लिए कर्मचारियों द्वारा बार-बार चक्कर लगवाने, कई फाइलों को हाउस टैक्स ब्रांच से इधर-उधर करने सहित अन्य कई शिकायतों को रखा। विधायक सुभाष सुधा ने इन शिकायतों के बाद हाउस टैक्स और एनडीसी जारी करने वाले कर्मचारियों की जमकर क्लास ली। विधायक ने एक-एक व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर समाधान करवाया।

अपने सामने फाइल पूरी कराई

विधायक के समक्ष लोगों ने जिस-जिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, उस-उस शिकायत की नप ईओ और नप सचिव के माध्यम से तस्दीक करवाया और शिकायत को सही पाए गया और इस शिकायत में 4 कर्मचारियों की लापरवाही स्पष्ट झलकती नजर आई। इतना ही नहीं इनमें से एक-दो कर्मचारी के खिलाफ काम करने की एवज में पैसे लेने की बात भी सामने आई।

विधायक ने तुरंत प्रभाव से नप ईओ को निर्देश दिए कि 4 कर्मचारियों को टैक्स ब्रांच और एनडीसी जारी करने में लापरवाही बरतने वालों की शिकायत उपायुक्त से की जाए। इसके साथ ही विधायक ने नगर निकाय विभाग के महानिदेशक से भी दूरभाष पर बातचीत की और इस पूरे मामले को विस्तार से बताया। विधायक हाउस टैक्स ब्रांच में लगे एक आइटीआइ प्रशिक्षु को भी एक फाईल को इधर-उधर करने और लोगों को गलत जानकारी देने पर नप ईओ को निर्देश दिए कि इस आईटीआई प्रशिक्षु को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर दिया जाए।

भ्रष्टाचार नहीं होगा सहन

विधायक ने कहा कि नगर परिषद थानेसर में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। जो भी अधिकारी और कर्मचारी काम करवाने की एवज में या फिर किसी भी माध्यम से लोगों को तंग करेगा या पैसे की डिमांड करेगा, उसका बचने का कोई खाना नहीं रहेगा। सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर आए और निर्धारित समयावधि के बाद कार्यालय से जाए। इस समय अवधि में लोगों की समस्याओं को सुने और उनका समाधान करने का हर संभव प्रयास करे। इस मौके पर नप ईओ बलबीर सिंह, सचिव अजीत अरोड़ा, एक्सईन सुरेंद्र कुमार, नप अधिकारी केएल बठला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एनडीसी जारी करने के लिए बनाई चार सदस्यीय कमेटी

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अब लोगों को एनडीसी लेने के लिए अधिकारियों की टेबल पर नहीं जाना पड़ेगा और तुरंत प्रभाव से एनडीसी जारी करने का प्रयास नप द्वारा किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद के सचिव अजीत अरोड़ा, एक्सईन सुरेंद्र कुमार, नप अधिकारी केएल बठला, जेई संदीप कुमार को लेकर 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। सभी लोग एनडीसी के लिए इन अधिकारियों को आवेदन देंगे। यह अधिकारी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को एक ही टेबल पर बुलाकर एनडीसी जारी करने की तमाम औपचारिकताओं को पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कमेटी से भी कोई व्यक्ति संतुष्ट नहीं है, तो वह उनके दूरभाष नंबर 92157-51665 पर संपर्क कर सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.