Move to Jagran APP

बेटी बचाओ में लंबी छलांग, डा. बतरा हो सकते हैं सम्मानित

पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। पांच साल में लिगानुपात 56 अंकों की छलांग लेकर 94

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 07:57 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 07:57 AM (IST)
बेटी बचाओ में लंबी छलांग, डा. बतरा हो सकते हैं सम्मानित

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। उस समय जिला का लिगानुपात 892 था। पांच साल में लिगानुपात 56 अंकों की छलांग लेकर 948 तक पहुंच गया है।

loksabha election banner

इस उपलब्धि के लिए सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सिविल सर्जन(एमटीपी-पीएनडीटी) डा. सुधीर बतरा को सम्मानित करने के लिए डीसी से सिफारिश की है। मेडिकल टर्मिनेशन प्रेग्नेंसी व गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (एमटीपी-पीएनडीटी) के नोडल अधिकारी डा. बतरा ने बताया कि वतर्मान में जिला के 20 से अधिक गांव ऐसे हैं जहां का लिगानुपात 1000 से कहीं अधिक है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर अब तक 41 एमटीपी, 18 पीएनडीटी रेड की गई हैं। इनमें से आठ तो प्रदेश से बाहर की हैं।

डा. बतरा ने बताया कि वर्ष 2020 में लिगानुपात में जिला दूसरे स्थान पर है। 949 अंकों के साथ सिरसा प्रथम स्थान पर है। वर्ष-2011 से अब तक जिला के लिगानुपात ने 126 अंकों की छलांग लगाई है।

पानीपत के लिगानुपात ने यूं खाए हिचकोले

वर्ष 2011 822

वर्ष 2012 834

वर्ष 2013 851

वर्ष 2014 892

वर्ष 2015 892

वर्ष 2016 912

वर्ष 2017 945

वर्ष 2018 900

वर्ष 2019 939

वर्ष 2020 948


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.