Move to Jagran APP

जिले में 8840 गर्भवती, 7286 स्तनपान कराने वाली महिलाएं

जिले में जिले में कें ेककेक मम ममम

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Jul 2020 07:40 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 07:40 AM (IST)
जिले में 8840 गर्भवती, 7286 स्तनपान कराने वाली महिलाएं
जिले में 8840 गर्भवती, 7286 स्तनपान कराने वाली महिलाएं

जागरण संवाददाता, पानीपत :

loksabha election banner

जिले में 8840 गर्भवती, 7286 स्तनपान कराने वाली महिलाएं, 19000 किशोरियां और करीब 6000 कुपोषित बच्चे हैं। कोरोना महामारी के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग ने मोबाइल फोन मैसेज के जरिए इन लाभार्थियों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।

पोषण अभियान की जिला समन्वयक एवं डाइटिशियन डा. श्रेया मिड्ढा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते गांवों में बैठकें नहीं हो पा रही हैं। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। सरकार ने कुपोषण के शिकार छह वर्ष की आयु तक के बच्चों, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं और किशोरियों का नाम, ब्लॉक व गांव का नाम और मोबाइल नंबर एकत्र किए गए हैं। एनिमिया मुक्त हरियाणा, पोषण, अच्छी सेहत के संबंध में इन लाभार्थियों को जागरूक किया जाना है।

डा. श्रेया के मुताबिक यह योजना कोविड-19 के खत्म होने के बाद भी जारी रहेगी। ब्लॉक गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाए किशोरी कुपोषित बच्चे

पानीपत अर्बन 2707 2195 4607 1021

पानीपत ग्रामीण 1205 882 2237 1036

मतलौडा 1265 1020 3118 1158

इसराना 1185 933 2753 405

सनौली 1407 1095 3951 1044

समालखा 1355 1083 3077 951


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.