Move to Jagran APP

पंद्रह केंद्रों में आज लगेगा कोविशील्ड का टीका

हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। विभाग ने एक दिन का लक्ष्य 1300 निर्धारित किया है। टीकाकरण उन्हीं का होगा जो पहले से रजिस्टर्ड हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 06:47 AM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 06:47 AM (IST)
पंद्रह केंद्रों में आज लगेगा कोविशील्ड का टीका
पंद्रह केंद्रों में आज लगेगा कोविशील्ड का टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में पांच दिनों से बंद कोरोना वैक्सीनेशन वीरवार को पुन: शुरू होगा। सब डिविजनल अस्पताल समालखा सहित नौ सरकारी फेसिलिटी केंद्रों और छह निजी अस्पतालों में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। विभाग ने एक दिन का लक्ष्य 1300 निर्धारित किया है। टीकाकरण उन्हीं का होगा जो पहले से रजिस्टर्ड हैं।

loksabha election banner

नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि प्रथम चरण में 6660 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का टीका लगना है। दस दिन चले वैक्सीनेशन में 3265 वर्करों को टीका लग चुका है। पोलियो एक्टिविटी, बुधवार को रूटीन टीकाकरण के चलते कोरोना वैक्सीनेशन बंद करना पड़ा। वीरवार को जिले के 15 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा। इसमें छह निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। टीकाकरण का समय सुबह नौ से शाम चार बजे तक रहेगा। डा. पासी के मुताबिक पहले चरण में टीका लगवा रहे वर्कर्स को 28 दिन बाद दूसरी डोज भी देनी है।

इसी माह दूसरे चरण में पंचायती राज और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को टीका लगना है। ये दोनों कार्य 15 फरवरी को शुरू कर दिए जाएंगे। हेल्थ वर्कर्स आगे बढ़कर टीका लगवाएं, आम जनमानस के लिए प्रेरणा बनें। आज का लक्ष्य

अस्पताल का नाम लक्ष्य

अहर सीएचसी 100

छाबड़ा अस्पताल 100

रविद्रा अस्पताल 100

प्रेम अस्पताल 100

ददलाना सीएचसी 100

सिग्नेस महाराज अस्पताल 100

कवि सीएचसी 15

खोतपुरा सीएचसी 100

मतलौडा पीएचसी 100

पीएचसी मांडी 92

नौल्था सीएचसी 51

डीएन बतरा अस्पताल 100

समालखा अस्पताल 70

सेक्टर-25 यूएचसी 100

पार्क अस्पताल 73

अब तक जिले में हुआ टीकाकरण

16 जनवरी 140

18 जनवरी 130

19 जनवरी 280

20 जनवरी 50

21 जनवरी 303

22 जनवरी 299

23 जनवरी 320

25 जनवरी 1220

28 जनवरी 331

29 जनवरी 192


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.