Move to Jagran APP

एक लाख का इनामी गैंगेस्‍टर गिरफ्तार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हत्‍या मामले में हुई थी उम्रकैद

कैथल पुलिस ने एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया है। उसे उम्रकैद की सजा हुई थी और पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद से कई वारदात कर चुका।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 12:21 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2020 12:21 PM (IST)
एक लाख का इनामी गैंगेस्‍टर गिरफ्तार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हत्‍या मामले में हुई थी उम्रकैद
एक लाख का इनामी गैंगेस्‍टर गिरफ्तार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हत्‍या मामले में हुई थी उम्रकैद

पानीपत/कैथल, जेएनएन। कैथल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। बदमाश उम्रकैद की सजा काट रहा था। पैरोल पर बाहर आने के बाद से फरार था और कई वारदात को अंजाम दे चुका। पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। कुुरुक्षेत्र यूनिविर्सिटी में हत्‍या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 

loksabha election banner

हत्या के मामले में उम्रकैद के सजायाफ्ता गैंगस्टर अजय को सीआइए-वन कैथल पुलिस ने बीते रोज जालंधर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में थे और इन सबके पास रिवाल्वर थीं तो लोगों ने समझा किया यह युवक का अपहरण करके ले जा रहे हैं। इसकी सूचना पर जालंधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब उसे पता चला कि यह सीआइए पुलिस के जवान हैं और एक गैर-नियोजित रेड पर हैं तो पंजाब पुलिस ने भी सहयोग किया। कार में फरार होने का प्रयास कर रहे अजय और उसके दोस्त को पुलिस ने टायर में गोली मार काबू किया। इस पूरी रेड में सिर्फ एक ही राउंड फायर हुआ। वह भी कार के टायर पर।

 Kaithal Criminal

बता दें कि अजय पर हत्या सहित करीब दस केस चल रहे हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 30 मार्च 2013 को एक युवक की हत्या कर दी थी। इसमें इसे उम्र कैद की सजा दी गई थी। 2016 में एक महीने की छुट्टी पर आने के बाद यह जेल नहीं लौटा और तब से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया। लंबे समय से वह पंजाब में छिपकर रह रहा था और वहां अपने लिंक खड़े कर रहा था। पुलिस ने जालंधर में इसे पनाह देने वाले एक  सिख युवक कर्मजीत को भी गिरफ्तार किया है, जो इसके साथ ही था।

ये भी पढ़ें: प्‍यार-अपराध का रोचक मामला, जेल से छूट किया प्रेमविवाह, खर्चे कम पड़े तो बना सरगना

ये भी पढ़ें: Video Viral सहम जाएगा दिल, चोरी के शक में दो युवकों को पेड़ से बांध बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें: पंचायती जमीन में कब्‍जे के लिए हत्‍या, घर से बाहर बुलाकर मार दी गोली

ये भी पढ़ें: उधार दिए रुपये मांगने पर दुकानदार के पेट में मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ये भी पढ़ें: Religion Conversion पानीपत में 5 परिवारों के 24 सदस्यों ने मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.