कादियान ने दिया इसराना रैली का निमंत्रण
जननायक जनता पार्टी के पानीपत ग्रामीण से प्रत्याशी रहे देवेंद्र कादियान ने 13 मार्च को इसराना मंडी में होने वाले युवा प्रेरणा दिवस रैली के लिए जनसंपर्क किया।

जागरण संवाददाता, पानीपत : जननायक जनता पार्टी के पानीपत ग्रामीण से प्रत्याशी रहे देवेंद्र कादियान ने 13 मार्च को इसराना मंडी में होने वाले युवा प्रेरणा दिवस रैली के लिए जनसंपर्क किया। इस दिन डॉ.अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन है। देवेंद्र कादियान रिसालू, निम्बरी, राजाखेड़ी, बबैल, व कुटानी में पहुंचे। डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन 2002 में पानीपत के आर्य कॉलेज के ग्राउंड में मनाया गया था। उसके बाद 13 मार्च 2020 को 18 साल बाद दोबारा पानीपत के इसराना की अनाज मंडी में युवा प्रेरणा दिवस के रूप जेजेपी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकत्र होंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच हरलाल मलिक, कुलदीप डीमाना, टीपू पोडिया, अजय बिजोल, गीता पलड़ी, जींद जिले की महिला प्रधान उर्मिला मलिक मौजूद रहीं।
Edited By Jagran