Move to Jagran APP

वैष्णो देवी और हरिद्वार जाने वाले रेल यात्रियों को राहत, इन ट्रेनों में शुरू हुई जनरल कोच की सुविधा

Indian Railways रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। भारतीय रेलवे ने चंडीगढ़-इंदौर और उधमपुर-प्रयागराज में 2 साल बाद जनरल टिकट पर सफर की अनुमति दे दी है। इससे वैष्णो देवी और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Tue, 12 Apr 2022 06:11 PM (IST)Updated: Tue, 12 Apr 2022 06:11 PM (IST)
वैष्णो देवी और हरिद्वार जाने वाले रेल यात्रियों को राहत, इन ट्रेनों में शुरू हुई जनरल कोच की सुविधा
चंडीगढ़-इंदौर और उधमपुर-प्रयागराज में मिलेगी जनरल कोच की सुविधा।

अंबाला, जागरण संवाददाता। लगभग 2 साल बाद चंडीगढ़-इंदौर ट्रेन नंबर 19308 और उधमपुर-प्रयागराज ट्रेन नंबर 22432 में जनरल कोच की सुविधा 2 अप्रैल से आरंभ हो गई है। वहीं 21 अप्रैल से ट्रेन नंबर 12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल में भी जनरल कोच की सुविधा आरंभ हो जाएगी। इससे पहले ट्रेन नंबर 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी, 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी और ट्रेन नंबर 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश के बीच चलने वाली ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर की अनुमति रेलवे ने प्रदान कर दी है।

loksabha election banner

इन ट्रेनों के चलने से मां वैष्णो दरबार सहित हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। वहीं छावनी जंक्शन से निकलने वाली जनरल कोच की ट्रेनों का आंकड़ा भी अब 40 से बढ़कर 45 तक पहुंच गया है। जून के अंतिम सप्ताह में यह आंकड़ा 100 तक पहुंच जाएगा। इसे लेकर रेलवे ने जनरल कोच के साथ चलने वाली ट्रेनों के नंबर यूटीएस काउंटर पर चस्पा दिए हैं ताकि ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को तुरंत जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

बढ़ने लगी कमाई

रेलवे से प्राप्त जानकारी अनुसार जरनल टिकट की कमाई भी अब 2 हजार से बढ़कर 6 हजार तक पहुंच गई है। इससे कमाई भी 10 लाख के पार हो गई है।

आगामी दिनों में चलेंगी 55 ट्रेन

ट्रेन नंबर 15012, 12414, 12550, 22446, 14662,14524, 12326, 19718, 12358, 18104, 15652, 12478, 19326, 12476, 12450, 13006, 22452, 12218, 18238, 22356, 12312, 15934, 15708, 12312, 15934, 12492, 12904, 12484, 12380, 14646, 18310, 11058, 12926, 15904, 13152, 20808, 12356, 13308, 15654, 14674, 12318, 12688, 12408, 14650, 12588, 12472, 12716, 14887, 22456, 15098, 11078, 15532, 22686, 12474, 12332 का संचालन 30 जून तक हो जाएगा।

यात्रियों को दी जा रही जानकारी

यूटीएस काउंटर पर जनरल कोच के साथ ट्रेनों की जानकारी देने के लिए एक कर्मचारी की तैनाती की गई है जो यात्रियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें ट्रेनों के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहा है। इसमें आरक्षित और अनारक्षित ट्रेनों की जानकारी साझा की जा रही है। अप्रैल माह में पांच नई ट्रेनें जनरल श्रेणी में शामिल हुई हैं। जून के अंत तक लगभग 55 ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर सफर की अनुमित प्रदान कर दी जाएगी।

-हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.