Move to Jagran APP

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, जरनल कोच के साथ चलेंगी 247 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Railway News रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर। जरनल कोच के साथ चलने वाली 247 ट्रेनों की सूची जारी। छावनी से निकलने वाली 76 ट्रेनें भी हैं शामिल। जिन ट्रेनों में 120 दिन की आरक्षण अवधि का समय खत्म होता जाएगा।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Thu, 10 Mar 2022 06:05 AM (IST)Updated: Thu, 10 Mar 2022 07:12 AM (IST)
Indian Railway: जरनल कोच के साथ चलने वाली 247 ट्रेनों की सूची जारी।

जागरण संवाददाता, अंबाला। आरक्षित श्रेणी में चल रही ट्रेन अप्रैल माह से जरनल कोच के साथ चलने लगेंगी। इस सुविधा के शुरु होने से यात्रियों का काफी राहत मिलेगी। रेलवे ने मंगलवार रात को सूची जारी कर दी है। इसमें 247 आरक्षित ट्रेनों को अब जनरल कोच के साथ चलाया जाएगा। रेलवे ने इससे पहले जानकारी दी थी कि जिन-जिन ट्रेनों में 120 दिन की आरक्षण अवधि का समय खत्म होता जाएगा। उनमें जनरल श्रेणी टिकट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में रेलवे ने अपने साफ्टवेयर को भी अपडेट कर दिया है। इसमें ट्रेनों के संचालन की तारीख दर्ज कर दी गई है।

loksabha election banner

इनमें मिलेगी सुविधा

ट्रेन नंबर 19308 चंडीगढ़-इंदौर में 2 अप्रैल से जनरल कोच लग जाएंगे। इसी प्रकार 22432 उधमपुर-प्रयागराज में 3 अप्रैल से, 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर 4 अप्रैल, 14732 बठिंडा-दिल्ली 4 अप्रैल, 12470 जम्मूतवी-कानपुर 21 अप्रैल, 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद 20 जून, 19416 कटरा-अहमदाबाद 14 जून, 12414 जम्मूतवी-अजमेर 18 मई, 19612 अमृतसर-अजमेर 10 मई, 19614 अमृतसर-अजमेर 1 मई, 12472 कटरा-बांद्रा 25 जून, 12926 अमृतसर-बांद्रा 22 जून, 19028 जम्मूतवी-बांद्रा 20 जून, 22452 चंडीगढ़-बांद्रा 15 जून, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर 28 जून, 12492 जम्मूतवी-बरौनी 17 जून, 14524 अंबाला-बरौनी 31 मई, 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर 29 मई, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर 27 जून, 18238 अमृतसर-बिलासपुर 15 जून, 19108 उधमपुर-भावनगर 13 जून, 16318 कटरा-कन्याकुमारी 13 जून।

22446 अमृतसर-कानपुर 24 मई, 11058 अमृतसर-मुंबई 20 जून, 12138 फिरोजपुर-मुंबई 13 जून, 12920 कटरा-देहरादून 24 जून, 22552 जालंधर-दरभंगा 26 जून, 15904 चंडीगढ़-दरभंगा 22 जून, 13308 फिरोजपुर-धनबाद 24 जून, 12550 जम्मूतवी-दुर्ग 19 मई, 20848 उधमपुर-दुर्ग 26 मई, 14612 कटरा-गांधीनगर 23 जून, 15652 जम्मूतवी-गोवाहाटी 8 जून, 15654 जम्मूतवी-गोवाहाटी 24 जून, 12474 कटरा-गांधीनगर 30 जून, 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर 25 जून, 12476 कटरा-हापा 13 जून, 12312 कालका-हावड़ा 16 जून, 13006 अमृतसर-हावड़ा 15 जून, 19326 अमृतसर-इंदौर 12 जून, 22942 उधमपुर-इंदौर 15 जून, 12478 कटरा-जामनगर 12 जून, 11450 कटरा-जबलपुर 8 जून, 19718 दौलतपुर चौक-जयपुर 5 जून, 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर 20 जून, 19226 जम्मूतवी-जूनागढ़ 25 जून, 14650 अमृतसर-जयनगर 25 जून, 14674 अमृतसर-जयनगर 24 जून, 12218 चंडीगढ़-कोच्चिवली 15 जून, 12484 अमृतसर-कोच्चिवली 19 जून।

15708 अमृतसर-कटिहार 17 जून, 12318 अमृतसर-कोटा 24 जून,12326 नंगलडैम-कोटा 4 जून, 12358 अमृतसर-कोटा 6 जून, 13152 जम्मूतवी-कोटा 12 जून, 19804 कटरा-कोटा 5 जून, 20986 उधमपुर-कोटा 5 मई, 15656 कटरा-कामाख्या 29 जून, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ 17 मई, 12450 चंडीगढ़-मडगांव 13 जून, 12688 चंडीगढ़-मदुरैइ 24 जून, 12904 अमृतसर-मुंबई 18 जून, 12422 अमृतसर-नांदेड़ 6 जून, 12716 अमृतसर-नांदेड़ 26 जून, 22710 अंब अंदौरा-नांदेड़ 9 जून, 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 24 जून, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया 17 जून, 12356 जम्मूतवी-पटना 22 जून, 22356 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र 16 जून, 11078 जम्मूतवी-पूना 28 जून, 18310 जम्मूतवी-संभालपुर 19 जून, 12380 अमृतसर-सियालदाह 19 जून, 15532 अमृतसर-सहरसा 28 जून, 22456 कालका-शिर्डी 29 मई, 18104 अमृतसर-टाटा 8 जून, 16788 कटरा-तिरुनवेली 5 मई, 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम 22 जून, 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर में 28 जून से जनरल कोच की सुविधा आरंभ हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.