Move to Jagran APP

बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पानीपत में 61 और अंबाला में 45 लोग कोरोना संक्रमित

पानीपत में कोरोना का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। पानीपत में 61 और अंबाला में 45 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 08:01 AM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 08:01 AM (IST)
बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पानीपत में 61 और अंबाला में 45 लोग कोरोना संक्रमित
पानीपत में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। वीरवार को 61 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। राहत की बात ये रही कि 14 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। 

loksabha election banner

सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि रिफाइनरी, एल्डिगो, गणेश कॉलोनी, कच्चा फाटक, पठान मुहल्ला, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वधावाराम कॉलोनी, विकास नगर, सौंधापुर, मॉडल टाउन, हरि नगर, संजय कॉलोनी, समालखा, गांधी मंडी, गीता कॉलोनी, सेक्टर 12, विराट नगर, राम लाल चौक, आसन कलां, सुताना, सनौली खुर्द, ददलाना, पाथरी, डिडवाड़ी और महाराणा से कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया वीरवार को 664 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 8443 केसों में से 407 एक्टिव हैं और 56 केस अब तक लापता हैं। अभी तक 110 मौतें हो चुकी हैं।

एक सप्ताह की पाजिटिव रिपोर्ट

12 नवंबर : 61

11 नवंबर : 39

10 नवंबर : 45

09 नवंबर : 32

08 नवंबर : 45

07 नवंबर : 30

06 नवंबर  : 32 

अंबाला में 45 कोरोना संक्रमित मिले, 31 संक्रमित स्वस्थ होकर लौट गए 

अंबाला में वीरवार को 45 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 31 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौट गए। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज दर 97.01 फीसद तक पहुंच गई है। वीरवार को 45 कोरोना संक्रमित मिलने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9332 तक पहुंच गई है। इसमें अच्‍छी बात यह है कि 9053 संक्रमित स्वस्थ होकर लौट गए। जिले में 163 सक्रिय मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में आइसोलेट किए हैं। स्वास्थ्‍य विभाग ने अभी तक करीब 121625 आशंकित मरीजों के नमूने लिए हैं। इसमें 90644 नमूने आरटीपीसीआर और 30981 नमूने रेपिड एंटीजन किट से लिए गए हैं। वहीं अभी तक ऑनलाइन एप के माक्वयम से 732 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। स्वास्थ्‍य विभाग की माने तो जिले में दस लाख की आबादी पर 107824 लोगों के नमूने लिए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से अभी तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संबंध में सीएमओ डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि वीरवार को 45 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 31 संक्रमित स्वस्थ होकर लौट गए।

यहां मिले कोरोना संक्रमित 

अंबाला में वीरवार को 45 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में 18, कैंट में 12, शहजादपुर में 3, मुलाना में 3, बराड़ा में 2, नारायणगढ़ में एक और चौडमस्तपुर में 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.