Move to Jagran APP

मंडी से कोरोना पॉजिटिव को ले गई टीम, सब्‍जी खरीद को बंद कराना भूला प्रशासन

समालखा की सब्‍जी मंडी से कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बावजूद सब्‍जी की खरीद जारी रही। प्रशासन को इस बारे में पता चला तो अधिकारी हरकत में आए।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 21 May 2020 09:37 AM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 09:37 AM (IST)
मंडी से कोरोना पॉजिटिव को ले गई टीम, सब्‍जी खरीद को बंद कराना भूला प्रशासन
मंडी से कोरोना पॉजिटिव को ले गई टीम, सब्‍जी खरीद को बंद कराना भूला प्रशासन

पानीपत, जेएनएन। सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही दिखी। मंडी में आवागमन बंद होने के बजाय बुधवार सुबह सब्जियों की खरीद हुई। लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया के जरिये खबर पहुंची तो प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में सभी को भेजकर मंडी को खाली कराया गया। दोपहर होते होते मंडी के चारों तरफ रेलिंग करा सील किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

loksabha election banner

मंगलवार को सब्जी मंडी में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई थी। कमेटी कर्मियों ने पुलिस के सहयोग से सभी को वहां से हटाया। साढ़े ग्यारह बजे के करीब ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ रवि कुमार, थाना प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बांस की बल्ली लगा मंडी को सील करने की तैयारी शुरू की। करीब बीस मिनट बाद एसडीएम साहिल गुप्ता भी पहुंचे और अधिकारियों से बात कर निकल गए। बीडीपीओ रवि कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी को रेलिंग लगाकर पुरी तरह से सील कर दिया गया है। अगले चौदह दिन तक यहां कोई मंडी नहीं लगेगी।

टीम ने की स्क्रीनिंग

मंडी में पॉजिटिव केस मिलने पर उसके परिवार को सैंपल लेने के बाद होम क्वारंटाइन कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है। बुधवार को भी डॉक्टर राहुल, एचआइ राजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्वे कर सब्जी मंडी में रहने वाले आढ़तियों, उनके कर्मचारियों के अलावा परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई। दो वर्करों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जो वहां रहने वाले लोगों पर पैनी नजर रखेंगे। एसएमओ डॉ. पवन ने बताया कि पॉजिटिव केस की ट्रैवल हिस्ट्री का अभी पता नहीं चल पाया है। फिर भी एहतियात के तौर पर आसपास रहने वाले चौदह लोगों के सैंपल कराए गए है और स्क्रीनिंग भी की जा रही है।

मंडी व कार्यालय को किया सैनिटाइज 

सब्जी मंडी में केस मिलने के बाद से आढ़तियों से लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय के कर्मचारी भी सतर्क है। अधिकारी व कर्मचारी न केवल एक दूसरे को बचकर रहने की नसीहत देते दिखे, बल्कि नपा सचिव को सैनिटाइज को लेकर पत्र भी लिखा। मार्केट कमेटी सचिव पवन कुमार ने कहा कि मंडी को कितने दिन तक बंद रखना है। ये प्रशासन और पुलिस का फैसला रहेगा। स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव पाए गए युवक की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाने में जुटा है। वहीं फोन पर बातचीत में उसके भाई ने बताया कि उनके यहां दिल्ली आदि जगह से कोई माल नहीं आता है। केवल लोकल एरिया के ही लोग आते हैं। न ही उसका भाई कहीं बाहर गया। वो केवल दुकान पर ही रहता और कस्बे में ही काम से आता जाता था। उसे कोरोना से संबंधित बुखार, दर्द आदि किसी तरह के लक्षण भी नहीं थे।

लॉकडाउन का उल्‍लंघन कर रहे दुकानदार

प्रशासनिक अनदेखी का फायदा उठा दुकानदार लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। वो न केवल शेड्यूल से हटकर दुकान खोल रहे हैं बल्कि शारीरिक दूरी का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है। हालांकि बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ रवि कुमार नपा कर्मियों के साथ बाजार में निकले तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। चोरी छिपे दुकान खोलने वाले शटर डाउन कर भागते दिखे।

गौरतलब है कि कस्बे में मुख्य बाजार रेलवे रोड पर ही लगता है। जहां प्रशासन की तरफ से एक दिन बाएं और दूसरे दिन दाएं तरफ की दुकान खोलने का समय निर्धारित किया हुआ है। बुधवार को बाएं साइड की दुकानें खुलने का दिन था। लेकिन माता पुली के सामने, शिव मार्केट के पास, काठमंडी के नजदीक व विश्वकर्मा धर्मशाला के सामने कुछ दुकानदार पुलिस और प्रशासन के साथ आंख मिचौनी कर दुकान खोल ग्राहकों को चोरी छिपे से सामान दे रहे थे। वहीं जो दुकानें शेड्यूल के हिसाब से खुली थी, उन पर भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। इस पर बीडीपीओ रवि कुमार व नपा सफाई निरीक्षक विकास नरवाल टीम के साथ बाजार में पहुंचे और दुकानदारों को चेताया।

बीडीपीओ ने बताया कि शारीरिक दूरी का पालन न करने पर आर्य फर्नीचर व राधे गारमेंट्स के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगया गया है। साथ ही अन्य दुकानदारों को भी इसका पालन करने के लिए कहा गया है। यदि वो लॉकडाउन का उल्लंघन करते है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : शराब के ठेके में जिंदा जल गए दो लोग, एक बचा, बाहर से बंद था दरवाजा

यह भी पढ़ें : पानीपत में चार और नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस आए सामने

यह भी पढ़ें : दो पैग से खुली भ्रष्‍टाचार की पोल, सामने आया फंड अप्रूवल के लिए अधिकारियों का खेल

यह भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में फूटा कोरोना बम, एक दिन में छह लोग पॉजिटिव

यह भी पढ़ें : Jind में बढ़ रहे Coronavirus केस, जैजैवंती युवक के बाद गांगोली की महिला भी पॉजिटिव

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.