Move to Jagran APP

हरियाणा में राहत भरी बरसात, दम घोटने वाले प्रदूषण से मिली थोड़ी निजात, एक्यूआइ 200 के नीचे

कैथल में हुई बरसात के बाद प्रदूषण से राहत मिल गई है। बरसात से पहले एक्युआइ 341 पर पहुंचा हुआ था जो सोमवार को घटकर 187 पर रह गया था। अब मौसम साफ होने के कारण इंडेक्स का स्तर जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद है।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Tue, 28 Dec 2021 04:42 PM (IST)Updated: Tue, 28 Dec 2021 04:42 PM (IST)
हरियाणा में राहत भरी बरसात, दम घोटने वाले प्रदूषण से मिली थोड़ी निजात, एक्यूआइ 200 के नीचे
कैथल में एक्यूआई का स्तर 374 से 187 पहुंचा।

कैथल, जागरण संवाददाता। कैथल में रविवार को हुई हलकी बरसात के कारण लोगों को बड़ी राहत मिली है। बरसात के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर कम होना शुरू हो गया है। रविवार को बरसात से पहले एक्युआइ 341 पर पहुंचा हुआ था, जो सोमवार को घटकर 187 पर रह गया था। अब मौसम साफ होने के कारण इंडेक्स का स्तर जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद है। बता दें कि करीब एक सप्ताह से इंडेक्स का स्तर 300 के ऊपर चल रहा था। यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है।

loksabha election banner

सुबह और शाम के समय होने वाली धुंध के कारण इंडेक्स का स्तर बढ़ा हुआ था। धुंध के कारण वायु में प्रदूषण के कण जमा होने लगते हैं और इंडेक्स लगातार बढ़ता जाता है। हवा चलने या बरसात होने के बाद ही इंडेक्स का स्तर कम होता है। अगर इंडेक्स 300 के ऊपर रहता है तो सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की मुख्य समस्या होने लगती है। प्रदूषण के दौरान बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाना चाहिए ताकि प्रदूषण के कण शरीर के अंदर ना जा पाएं। 

इस प्रकार से रहा इंडेक्स 

तारीख       इंडेक्स का स्तर 

27 दिसंबर       187 

26 दिसंबर       341

25 दिसंबर       321

24 दिसंबर       283

23 दिसंबर       328

22 दिसंबर       318

21 दिसंबर       344

मुंह पर मास्क जरूर लगाएं

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को हुई बरसात के कारण आसमान में जमा प्रदूषण के कण खत्म हो गए। यही कारण है कि एक दिन में ही इंडेक्स 341 से घटकर 187 तक पहुंच गया है। अब मौसम भी साफ हो चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि अब इंडेक्स का स्तर जल्द ही सामान्य हो जाएगा। लोगों को चाहिए कि वे घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.