Move to Jagran APP

Haryana Weather Forecast: हरियाणा में झमाझम मानसून की पहली बारिश, टूटा 53 साल का रिकार्ड

हरियाणा में जबरदस्‍त मानसून की पहली बारिश हो रही है। करनाल में 24 घंटे में 190 एमएम बरसा पानी। 15 जुलाई 1968 में 24 घंटे में हुई थी रिकार्ड 242 एमएम बरसात। इसके बाद मंगलवार को लगातार चार घंटे तक चली बरसात ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 13 Jul 2021 04:40 PM (IST)Updated: Tue, 13 Jul 2021 04:40 PM (IST)
Haryana Weather Forecast: हरियाणा में झमाझम मानसून की पहली बारिश, टूटा 53 साल का रिकार्ड
करनाल में मानसून की पहली बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा।

करनाल, जागरण संवाददाता। देर से आए...पर दुरुस्त आए। यह कहावत मंगलवार को हुई मानसून की ताबड़ोड़ बरसात पर सटीक बैठती है। क्योंकि मानसून के आगमन के बाद भी बरसात नहीं हो पा रही थी, लेकिन मंगलवार सुबह जब बरसात आई तो पूरे शहर को पानी में डुबो दिया। शहर की कोई गली-मौहल्ला, सेक्टर या पाश एरिया ऐसा नहीं बचा जहां पर जलभराव ना हुआ हो। क्योंकि बरसात ही रिकार्ड तोड़ हुई है।

loksabha election banner

24 घंटे में होने वाली बरसात के आंकड़े पर गौर किया जाए तो 53 साल बाद यह सबसे बड़ी बरसात है। 15 जुलाई 1968 में 24 घंटे में रिकार्ड 242 एमएम बरसात हुई थी, उसके बाद 13 जुलाई 2021 को रिकार्ड 190 एमएम बरसात 24 घंटे के भीतर दर्ज की गई है। लगातार चार घंटे चली बरसात से शहर में सब अस्त-व्यस्त हो गया। हालांकि बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है। कई जगहों पर पेड़ गिरने व जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति जरूर देखने को मिली है।

Rain

बरसात में पानी इतना गिरा, जीटी रोड भी नहीं दिखा, सड़कें नालों में तब्दील हुई

24 घंटे में हुई रिकार्ड तोड़ बरसात से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। जीटी रोड पर हालात ऐसे हो गए, जैसे यहां पर कोई सड़क ही ना हो। जहर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। शहर के पाश एरिया में भी जलभराव हो गया। घंटा घर चौक, आईटीआई चौक, निर्मल कुटिया, चौक, जिला सचिवालय, सेक्टर-12, सेक्टर-छह, सात, आठ, नौ व 13 में भी हालात बहुत खराब हो गए। मुख्य नाला मुगल कैनाल भी ओवरफ्लो हो गया। सभी सड़कें नालों में तब्दील हो गई। लोग अपने वाहनों को धक्का मारते हुए नजर आए।

पिछले 10 सालों में 24 घंटे के अंदर हुई रिकार्ड बरसात का ब्यौरा

वर्ष बरसात एमएम में

2011 43.2 एमएम

2012 16.6

2013 72.6

2014 51.2

2015 84.0

2016 59.8

2017 21.0

2018 100.7

2019 60.0

2020 121.0

2021 190.0

नोट : यह आंकड़ा मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है, और 24 घटे के अंदर होने वाली बरसात का है।

जवाब दे गए सीवर व नाले, लोगों के घरों में घुसा पानी

लगातार चार घंटे तक हुई बरसात स्मार्ट सिटी की सीवरेज व नालों की व्यवस्था नहीं झेल पाई। जब सीवरेज व नाले ओवरफ्लो हो गए तो लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया। शहर का मुगल कैनाल नाला सबसे बड़ा है जो पूरी तरह से ओवरफ्लो रहा। इसके अलावा रामनगर से आने वाले मुख्य नाले के भी यही हालात रहे। नालों के ओवरफ्लो होने का कारण उनकी प्रापर सफाई न होना है। सीवरेज व रेन वाटर ड्रेन के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद उनकी प्रॉपर सफाई नहीं हो सकी है।

शहर के इन जगहों पर भी बनी जलभराव की स्थिति

शहर में राजीव पुरम, जनक पुरी, न्यू जनक पुरी, न्यू रमेश नगर, बहादुर चंद कालोनी, विकास कालोनी, माडल टाउन, सैनी कालोनी, दयानंद कालोनी, रेलवे रोड, देवी मंदिर रोड, बस स्टैंड रोड, महिला आश्रम रोड, शिव कालोनी, शास्त्री नगर, सब्जी मंडी रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या सामने आई।

इस समय यह बना हुआ है मौसमी सिस्टम

इस समय कम दबाव का क्षेत्र उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से बना हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। दक्षिण गुजरात और उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण गुजरात और उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। एक टर्फ रेखा दक्षिण गुजरात पर निम्न दबाव के क्षेत्र से लेकर उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट से होती हुई बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव के क्षेत्र तक फैली हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.