काफिला रोक उतरे हरियाणा के खेलमंत्री, सड़क की हालत देख मौके पर अधिकारियों को बुलाया
खेल मंत्री संदीप सिंह ने सडक़ की खस्ता हालत को देखकर रोका काफिला। खेल मंत्री संदीप सिंह ने खुद किया गुलडेहरा से हेलवा सडक़ की खस्ता हा का निरीक्षण कार्यकारी अभियंता को दूरभाष पर दिए मौके का निरीक्षण कर सडक़ को दुरूस्त करने के आदेश।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने गुलडेहरा से हेलवा जाते हुए सडक़ की खस्ता हालत को देखकर अपने काफिले को रुकवाया। इस काफिले को रुकवाकर खेल मंत्री संदीप सिंह ने खुद सडक़ का निरीक्षण किया और सडक़ की खस्ता हालत को देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इतना ही नहीं कार्यकारी अभियंता को आदेश भी दिए कि मौके का निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए और इस रिपोर्ट के बाद निर्माण सामग्री के सैम्पल को भी चैक करवाया जाए।
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को लोगों की समस्याओं को जानने और हल्के का दौरान करने के लिए जब गुलडेहरा से हेलवा की तरफ जा रहे थे तो इस सडक़ की खस्ता हालत को देखकर खेल मंत्री ने एकाएक अपनी गाडी को रुकवाया और इस सडक़ की खस्ता हालत का बारिकी से मूल्याकंन किया। इस दौरान फीडबैक मिली की एक महीना पहले ही सडक़ की रिपेयर का काम किया गया था। इस विषय को खेल मंत्री ने गंभीरता से लिया और तुरंत लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से दूरभाष पर बातचीत की। खेल मंत्री ने कहा कि एक महीना पहले सडक़ की रिपेयर का काम किया और आज जब वे गुलडेहरा से हेलवा की तरफ जा रहे थे तो इस सडक़ की खस्ता हालत में सब कुछ ब्यां कर दिया।
खेल मंत्री ने कहा कि इस सडक़ पर इतने गढ्ढे हो गए है कि गाडियां जंप करके निकल रही हैं और इस सडक़ पर कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया और ना ही गुणवत्ता पर फोकस रखा गया है। इसलिए तुरंत प्रभाव से इस सडक़ का मौके पर आकर मुआयना किया जाए और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट भी सौंपी जाए। इतना ही नहीं इस सडक़ की सामग्री का सैंपल भी लिया जाए। अगर सैम्पल खराब निकला तो कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। खेल मंत्री ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि पिहोवा हल्के में जिस भी विभाग द्वारा सडक़ों और गलियों का निर्माण कार्य या फिर रिपेयर का काम किया गया है तो उसकी गुणवत्ता को चैक किया जाए और अगर इसमें किसी भी प्रकार की खामी पाई जाए तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा अच्छी गुणवत्ता की सामग्री के लिए बजट दिया जाता है इसलिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार से ही निर्माण कार्य किया जाए।
Edited By Anurag Shukla