Move to Jagran APP

सीएम मनोहरलाल बोले- हरियाणा को कम मिल रहा है ब्‍लैक फंगस का इंजेक्शन और की जरूरत

ह‍रियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कहा है कि राज्‍य को ब्‍लैक फंगस के मरीजाें के इलाज में इस्‍तेमाल होने वाला इंजेक्शन पर्याप्‍त संख्‍या में नहीं मिल रहा है। अभी सिर्फ 1200 से 1400 इंजेक्शन मिले हैं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के चेन काे तोड़ना जरूरी है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 12:12 PM (IST)Updated: Mon, 24 May 2021 12:12 PM (IST)
सीएम मनोहरलाल बोले- हरियाणा को कम मिल रहा है ब्‍लैक फंगस का इंजेक्शन और की जरूरत
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल की फाइल फोटो।

चंडीगढ़/करनाल जेएनएन/एएनआइ। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि राज्‍य सरकार कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। हरियाणा में कोराेना के चेन को तोड़ना हाेगा। इसके साथ ही ब्‍लैक फंगस (Black Fungus) की चुनौती भी पैदा हाे गई है। ब्‍लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन की कमी है और इसकी अधिक संख्‍या में जरूरत है। अभी तक 1200 से 1400 इंजेक्‍शन मिले हैं।

prime article banner

मुख्‍यमंत्री ने करनाल में कोरोना मरीजों के लिए शुरू की संजीवनी परियोजना

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने चंडीगढ़ से आनलाइन करनाल में कोविड-19 मरीजों के लिए संजीवनी परियाेजना का शुभारंभ किया। मनोहरलाल ने कहा कि राज्‍य में काेरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए इसकी चेन को तोड़ना होगा। इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और सभी संभव कदम उठाए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि गांवों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने पर फोकस है। आशा वर्कर्स घरों पर कोविड मरीजों को होम केयर किट पहुंचा रही हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज की चर्चा करते हुए मनोहरलाल ने कहा कि आनलाइन मेडिकल परामर्श के लिए 200 मेडिकल इंटर्न विद्यार्थियाें का इस्‍तेमाल कर रहे हैं और इसकी निगरानी डाक्‍टर कर रहे हैं। फोन पर जायजा लेने के दौरान गंभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

सीएम मनोहरलाल ने हरियाणा में ब्‍लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। उन्‍होंने कहा‍ कि राज्‍य में ब्‍लैक फंगस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दो दिन पहले राज्‍य में ब्‍लैक फंगस के 400 मरीज थे व अब उनकी संख्‍या और बढ़ गई है। हमें ब्‍लैक फंगस के इलाज में इस्‍तेमाल के लिए 1200 से 1400 इंजेक्शन ही मिले हैं। इसकी मांग रोज बदल रही है और अधिक इंजेक्शन की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि ब्‍लैक फंगस (Black Fungus) के इलाज की पूरी व्‍यवस्‍था की गई है और हरियाणा सरकार ने स्थिति पर पूरी नजर बना रखी है। इसके मरीजों के इलाज के लिए सभी तर‍ह के इंतजाम किए गए हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग से करनाल से संजीवनी परियोजना की शुरुआत की। यह परियोजना डिलॉयट ग्लोबल के सहयोग से पीपीपी मॉडल पर शुरू हुई। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में करनाल से शुरुआत हुई और इसके अन्य जिलों में विस्तार की योजना है। परियोजना के तहत मरीजों को घर पर जांच व एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल केंद्र से बेड, ऑक्सीजन और टेली कंसल्टेंसी की मॉनिटरिंग होगी।

यह भी पढ़ें: Lockdown Extended In Haryana: हरियाणा में 31 मई तक बढ़ा लाकडाउन, आड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानें

यह भी पढ़ें: उमंग के बाद अब हरियाणा सरकार की ‘संजीवनी परियोजना’, घर ही होगा कोरोना मरीजों का इलाज


यह भी पढ़ें: हरियाणा में छोटे उद्योगों को बड़ी राहत, दुष्‍यंत चौटाला ने कहा- एक पखवाड़े के भीतर अनुमति


हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.