Move to Jagran APP

पानीपत पहुंचे डिप्‍टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पीक पर डेंगू, गांवों में बांट रहे फागिंग मशीन

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पानीपत पहुंचे। लघु सचिवालय में गांवों के लिए फागिंग मशीनों का वितरण करेंगे। गांव-गांव में फागिंग कराई जाएगी। पानीपत में अब तक 181 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 13 Nov 2021 01:02 PM (IST)Updated: Sat, 13 Nov 2021 01:02 PM (IST)
पानीपत पहुंचे डिप्‍टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पीक पर डेंगू, गांवों में बांट रहे फागिंग मशीन
पानीपत में हरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला।

पानीपत, जागरण संवाददाता। कोरोना से बचने लगे तो डेंगू ने घेर लिया। पानीपत में इस साल डेंगू का प्रकोप पीक पर है। अब तक 181 लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ चुके हैं। एक दिन पहले ही 12 नए मरीज सामने आए थे। गांवों को डेंगू से बचाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अब सक्रियता बढ़ाई गई है। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पानीपत पहुंचे। यहां पर गांवों के लिए फागिंग मशीन बांटी जा रही हैं। पानीपत के 23 गांवों में मशीन दी जाएगी।

loksabha election banner

दुष्यंत चौटाला करीब पौने बारह बजे पानीपत पहुंचे। यहां लघु सचिवालय में जिला परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। निवर्तमान सरपंचों को आमंत्रित किया गया। विधायक महिपाल ढांडा, प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर ने दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया। जजपा के प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान भी दुष्यंत चौटाला के साथ रहे। मंच भी उन्होंने साझा किया।

निजी अस्पतालों में दो हजार मरीज

सरकारी आंकड़ा भले ही 181 मरीजों का हो लेकिन निजी अस्पतालों में संख्या दो हजार तक हो सकती है। कोई अस्पताल ऐसा नहीं है, जहां बुखार पीड़ित मरीज न हो। डेंगू की आशंका में इलाज किया जा रहा है। भाजपा की जिला अध्यक्ष डा.अर्चना गुप्ता ने कुछ दिन पहले प्रेस बयान जारी था कि जरूरी होने पर ही अस्पताल में दाखिल हों।

फ्रिज में भी डेंगू का लार्वा

क्या आपको मालूम है कि आपके रेफ्रिजरेटर में भी डेंगू का लार्वा मिल सकता है। दरअसल, फ्रिज के पीछे एक ट्रे होती है। इसमें पानी इकट्ठा होता रहता है। चूंकि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है। तो उसे फ्रिज की इस ट्रे में जगह मिल जाती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई जगहों पर इसे पकड़ा है। आम लोगों से कहा जा रहा है कि ट्रे में दवा डालें। पानी न भरने दें।

शहरों में बढ़ रहे केस

शहरों में डेंगू बुखार के केस बढ़ रहे हैं। शांति नगर, माडल टाउन, तहसील कैंप, सेक्टर 11-12, एल्डिको में डेंगू के केस सामने आए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.