Move to Jagran APP

जय श्रीराम के जयकारों के बीच आस्था का सैलाब, तस्वीरों में देखिए भक्तों की लीला

पानीपत में शहर में रथ यात्रा की अगवानी हनुमान स्वरूपों ने की। हनुमान रथ को खींचने के लिए शहर उमड़ पड़ा। आम से लेकर खास सभी ने सहभागिता की।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 08:52 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 11:46 AM (IST)
जय श्रीराम के जयकारों के बीच आस्था का सैलाब, तस्वीरों में देखिए भक्तों की लीला
जय श्रीराम के जयकारों के बीच आस्था का सैलाब, तस्वीरों में देखिए भक्तों की लीला

पानीपत, जेएनएन। औद्योगिक शहर में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई हनुमान रथ यात्रा को खींचने के लिए शहर उमड़ पड़ा। विधायक से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी उद्यमी आम जन सभी यात्रा में शामिल रहे। कांशीगीरी मंदिर सनौली रोड से निकली हनुमान रथ यात्रा विभिन्न बाजारों से निकली। बाजारों में कदम-कदम पर यात्रा का स्वागत हुआ। वहीं हनुमान के रूप में सजे भक्त रथ यात्रा के आगवानी कर रहे थे। पूरा शहर जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से गूंज रहा था। भक्तों ने तरह-तरह की लीला रची। तस्वीरों में देखिए आस्था के रंग...।

loksabha election banner

Hanuman Janmotsav

नाचते रहे श्रद्धालु
ढोल, नगाड़े के बीच हजारों श्रद्दालु जिनमें बच्चों से लेकर महिलाएं भी शामिल रही नाचते गाते रहे। रथ यात्रा के स्वागत में 101 से अधिक स्वागत द्वारा लगाए गए। जीटी रोड को हनुमान ध्वजा से पाट दिया गया। 

 Hanuman Janmotsav

हनुमान स्वरूप भी चले साथ-साथ
रथ यात्रा में हनुमान स्वरूप भी चले, जिनके दर्शनों के लिए भक्त आतुर थे। लोगों ने रथयात्रा पर पुष्प वर्षा की। रथ में विराजमान हनुमान को चंवर झुलाए। 2500 से अधिक स्कूली बच्चे रथ यात्रा में हनुमान चालिसा का पाठ करते हुए सड़कों पर चले। रामजी का भजन, सत्संग होता रहा।

पूरबियान घाटी पंचरंगा बाजार में हवन यज्ञ
सुबह छह बजे पूरबियान घाटी पंचरंगा बाजार में स्थित हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में हनुमान चालिसा की चौपाई के साथ आहुति डाली गई। हनुमान जी को पालकी में बैठाकर आयोजक नंगे पैर चलकर कांशीगिरी मंदिर पहुंचे। जहां स्कूली बच्चों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया। इस अवसर पर पहुंचे मुक्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, पार्षद विजय जैन, जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता का स्वागत किया। सभी को एक जैसा पटका पहनाया गया। कांशीगीरी मंदिर से रथ पर हनुमान जी को विराजमान कर रथ यात्रा शुरू हुई। 

 Hanuman Janmotsav

जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत
भीम गौडा चौक मंदिर पर रथयात्रा का स्वागत हुआ। सेठी चौक होते हुए यात्रा अमर भवन चौक, पचरंगा बाजार होते हुए चौड़ा बाजार, इंसार बाजार, सलारगंज गेट होते देवी मंदिर पहुंची।  

 Hanuman Janmotsav

40 फुट लंबे रस्से को हजारों लोगों ने खींचा 
रथ यात्रा के 40 फुट लंबे रस्से को खींचने के लिए 20 लोगों की जरूरत थी जबकि सैकड़ों लोगों ने रस्सा खींचा। लोग रस्सा छोड़ऩे के लिए तैयार ही नहीं थे। समापन स्थल देवी मंदिर तक श्रद्दालु साथ-साथ चले। दुकानदारों ने भी रथ यात्रा के स्वागत में पलक पावंडे बिछे दिए। बहुत से दुकानदार भी रथ यात्रा में शामिल हो गए। 

 Hanuman Janmotsav

चार वर्षीय आयान चुघ हनुमान स्वरूप बने 
सेक्टर 12 वासी चार वर्षीय आयान चुघ बाल हनुमान स्वरूप में नंगे पैर रथ यात्रा में चले। जिनका जगह-जगह स्वागत किया गया। उन पर पुष्प वर्षा की गई। इतनी कम उम्र के बच्चे को हनुमान स्वरूप में देखकर हर कोई अचंभित था। सभी उनके पैर छूने के लिए आतुर रहे।

रथ यात्रा के बारे में किसने क्या कहा 
पानीपत ने इतिहास रचा। इतनी बड़ी गैर राजनीतिक धार्मिक यात्रा पहली बार देखने को मिली। राम भक्तों का इतना बड़ा समूह पहली बार सड़क पर निकला। 
प्रमोद विज, जिला भाजपा अध्यक्ष 

यात्रा में बैंड बाजे झांकियां ही होती है, लेकिन हनुमान रथ यात्रा ने इस अवधारणा को पूर्ण रूप से बदल दिया। जन सहभागिता अधिक रही। 
विजय जैन, पार्षद, नगर निगम 

रथ यात्रा में एक साथ हजारों लोग जयकारे वीर-वीर बजरंगी पुकार रहे थे निश्चित रूप से पानीपत वासियों को हुनमान का आशीष मिलेगा। 
विनय जैन, जिला परिषद सदस्य 

यात्रा का 400 से अधिक जगह स्वागत होना बड़ी बात। आयोजक बधाई के पात्र। 
भूपेंद्र सिंह, पूर्व मेयर पानीपत 

60 वर्ष के धार्मिक जीवन में पहली बार इतना अधिक स्वागत व भंडारे देखे। जो स्वेच्छा से लोगों ने लगाए। भंडारे इस तरह लगे जैसे अलग-अलग जगह छप्पन भोग की व्यवस्था की गई हो। 
युधिष्ठर शमा, पूर्व महामंत्री सनातन धर्म संगठन 

हम किस प्रकार इस भावना का ऋण चुका सकते हैं। कोने-कोने से आए हनुमान सिंदूर स्वरूपों ने हनुमान जन्मोत्सव को दशहरा का माहौल बना दिया। हनुमान भक्त स्वरूप जय हो के नारों से पानीपत भगवा बन गया। 
सतबीर गोयल, विकास गोयल, संजय बंसल, आयोजन समिति अध्यक्ष, यात्रा संयोजक, सहसंयोजक 

रथयात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से शामिल  
पानीपत विधायक महीपाल  ढांडा, शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी, डीसी सुमेधा कटारिया, सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष सूरज पहलवान, अग्रवाल वैश्य पंचायत के अध्यक्ष काकू बंसल, सीए एसोसिएशन आदित्य नंदवानी, पार्षद मीनाक्षी नारंग, लोकेश नागरू, अशोक कटारिया, अशोक नारंग, महेश नारंग, दशहरा कमेटी सेक्टर 12 के विजेंद्र गुप्ता, जय बालाजी प्रचार समिति के राकेश कंसल, हैंडलूम एसोसिएशन के प्रधान मदन बरेजा, गीता मंदिर के दर्शन लाल, चौड़ा बाजार के दर्शन लाल वधवा, अशोक जैन, गौरव लिखा, बाबू भाई बरेजा, सर्व संगठन सेवा संस्थान के मेहूल जैन, ललित गोयल, सुरेश काबरा, संदीप जिंदल, पूनम सैनी, राकेश बंसल, सुरेश बवेजा, विनोद गुप्ता, हरीश बंसल, सुभाष भराड़ा, सुभाष नारंग शामिल रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.