Move to Jagran APP

ट्रेन यात्रियों को राहत, पंजाब में रेलवे ट्रैक से हटे किसान, दौडऩे लगीं स्पेशल ट्रेनें

Punjab farmer agitation पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से बंद पड़ी ट्र्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। किसान ट्रैक से हट गए हैं। सोमवार से स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। इससे ट्रेन यात्रियों को काफी राहत मिली।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 09:21 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 11:04 AM (IST)
ट्रेन यात्रियों को राहत, पंजाब में रेलवे ट्रैक से हटे किसान, दौडऩे लगीं स्पेशल ट्रेनें
किसान आंदोलन की वजह से बंद पड़ी ट्र्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है।

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। पंजाब में किसानों के रेलवे पटरी से उठने के बाद स्पेशल ट्रेनों का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। पंजाब, अमृतसर, जम्मू, कटरा और चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। करीब दो माह से ट्रेनों का संचालन बंद था जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

इन ट्रेनों को पटरी पर उतारा

02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल 23 को रवाना होगी। ट्रेन नंबर 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल व ट्रेन नंबर 02237 बिलासुपर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, 03007 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन सोमवार को शुरू कर दिया गया। 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन 03308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर से पटरी पर उतरेगी। 03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 25, ट्रेन नंबर 03256 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 05097 भागलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 02332 जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर को चलेगी।

ट्रेन नंबर 04656 फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल, 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर को, 04655 पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 05251 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस स्पेशल, 09027 बांद्रा टर्मिनस -जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, 05252 जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस 28 नवंबर को चलेगी। 05531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 04611 वाराणसी-माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 29 नवंबर और 05532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन का संचालन 30 नवंबर को शुरू होगा।

ये ट्रेन नहीं चलेंगी

05211-05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस,02422- 02421 जम्मू तवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 02425-02426 नई दिल्ली जम्मू तवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस,09805-09806 कोटा-उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस, 02054-02053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस,02471-02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 04888-04887 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 02011-02012 नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 02029-02030 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 09612-09611 अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस,04519-04520 दिल्ली-बङ्क्षठडा-दिल्ली एक्सप्रेस, 04998-04997 बङ्क्षठडा-वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस, 22439-22440 नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और 04401-04402 नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडिय़ां नहीं चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.