Move to Jagran APP

Dengue Alert: राहत की खबर, सर्दी बढ़ने के साथ कम होगा डेंगू का खतरा, घुटने लगता है मच्छर का दम

Dengue Alert सर्दी बढ़ने के साथ-साथ डेंगू का खतरा कम हो रहा है। 18 डिग्री से कम तापमान पर इजिप्टी मच्छर की मारक क्षमता कम होती जाती है। पानीपत में अब तक डेंगू के सौ से ज्‍यादा मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं आशंकितों की संख्‍या 1700 पहुंच गई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 30 Oct 2021 08:46 AM (IST)Updated: Sat, 30 Oct 2021 08:46 AM (IST)
Dengue Alert: राहत की खबर, सर्दी बढ़ने के साथ कम होगा डेंगू का खतरा, घुटने लगता है मच्छर का दम
सर्दी बढ़ने के साथ डेंगू के मरीज कम होने लगे।

पानीपत, जागरण संवाददाता। Dengue Alert: पानीपत में अब तक डेंगू पाजिटिव मरीजों की संख्या 118 हो गई है। आशंकित मरीजों की बात करें तो संख्या 1700 तक पहुंच गई है। ये सरकारी आंकड़े हैं। निजी अस्पतालों में कार्ड टेस्ट में डेंगू एक्टिव केस इससे तीन गुना है। पांच आशंकित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुनील संडूजा के मुताबिक सर्दी बढ़ने के साथ डेंगू का खतरा कम होगा।

loksabha election banner

डा. संडूजा ने बताया कि डेंगू बुखार मादा इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है, दिन में अधिक काटता है। इस मच्छर की ऊंचाई तक उड़ने की क्षमता कम है, इसलिए पैरों और बाजूओं में अधिक काटता है। एक खास बात, डेंगू के मच्छर को पनपने के लिए 24 से 28 डिग्री सेल्सियस तापमान और 80 प्रतिशत से ज्यादा आर्द्रता की जरूरत है। जैसे ही तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाएगा, इस मच्छर का दम घुटना शुरू हो जाता है।

इस तरह खत्‍म होता है प्रकोप

इस तापमान पर अंडे से लेकर डेंगू मच्छर बनने की समय अवधि सात से बढ़कर लगभग 14-15 दिन हो जाती है। इसके बाद उसका वार करने की क्षमता तकरीबन खत्म हो जाती है। ठंड की वजह से मच्छर के पंख भारी पड़ने की वजह से उड़ान भी कम भरता है। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी तनूजा वर्मा ने बताया कि मादा इजिप्टी मच्छर एक बार डंक मारने पर 0.001 से 0.1 एमएल खून चूस लेती है। मादा मच्छर पूरे जीवन काल में 500 अंडे देती है। फिलहाल घरों का तापमान मच्छर तो पनपने के लिए पर्याप्त है, लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है।

विभाग नहीं करता जुर्माना

घर-कार्यालय में मच्छर का लार्वा मिलने पर स्वामी को जागरुक करते हुए सात दिन का नोटिस दिया जाता है। सात दिनों बाद पुन: निरीक्षण किया जाता है। विभाग यदि धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराए तो सुधार होगा। दोष सिद्ध होने पर 2 माह की जेल इसके अलावा 200 रुपये का जुर्माना भी हो सकता है।

मच्छरों से बचाव के उपाय

-घर-आफिस के आसपास पानी जमा न होने दें।

-बर्तन, पुराने टायर में पानी एकत्र न होने दें।

-साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।

-रात्रि पहर में मच्छरदानी लगाकर सोएं।

-घर के अंदर मच्छर मारने वाली दवा छिड़कें।

-दरवाजों व खिड़कियों पर महीन जाली लगवाएं।

-शरीर को ढकने वाले सूती परिधान पहनें।

-घर व आफिस के आसपास की झाड़ियों को काट दें।

-पेयजल का स्टाक करना है तो उसे ढक कर रखें।

-बीमारी के लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराएं।

-कूलर बंद रखें, गमलों का पानी रोजाना बदलें।

-रेफ्रीजरेटर की ट्रे में पानी जमा न होने दें।

घटते-बढ़ते रहे डेंगू केस

2016- 12

2017-469

2018-133

2019- 04

2020-272

2021-118 (29 अक्टूबर तक)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.