जागरण संवाददाता, पानीपत : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार को भाजपा नेता व पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। शर्मा की पार्षद बेटी अंजली शर्मा विलाप करते हुए बोली कि पुलिस तंत्र की प्रताड़ना से आहत पिता हरीश शर्मा ने जान दे दी। पुलिस ने विधायक और सांसद के मौजूद होने के बावजूद लोगों पर लाठियां बरसाई। अभी भी पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में फोटो लेकर घर-घर घूम कर पूछ रहे हैं कि वे रोष प्रदर्शन में शामिल तो नहीं थे। पुलिस अभी भी परिवार को परेशान कर रही है। करनाल की आइजी भारती अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि जांच अधिकारी घर आकर सप्लीमेंटरी बयान दर्ज करेंगे, ताकि अन्य आरोपित भी नामजद हो सके। अभी तक बयान नहीं हुए हैं। उन्हें व उनके परिवार को जान का खतरा है। एसपी का तबादला किया जाए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि हरीश शर्मा पार्टी का नगीना थे। जितना दुख और गुस्सा परिवार को है, उतना की गुस्सा व दुख पार्टी को है। इस तरह की दुर्घटना उनका चला जाना दुखद है। परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। जो इस घटना के जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होगी। पार्टी संगठन व सरकार हर संभव सहयोग शर्मा परिवार को देगी। इस अवसर पर शहर विधायक प्रमोद विज, पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, उपाध्यक्ष तरुण गांधी, मेयर अवनीत कौर, पार्षद दुष्यंत भट्ट और पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा मौजूद रहे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO