Move to Jagran APP

हार ऐसी भी, कई नोटा से पिछड़े तो कुछ को नहीं मिला परिवार का भी वोट

करनाल लोकसभा में प्रत्याशियों के अजीबोगरीब नतीजे सामने आए हैं। कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले। जबकि कुछ प्रत्याशियों को परिवार का भी पूरा वोट नहीं मिला।

By Edited By: Published: Fri, 24 May 2019 10:42 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 01:41 PM (IST)
हार ऐसी भी, कई नोटा से पिछड़े तो कुछ को नहीं मिला परिवार का भी वोट
हार ऐसी भी, कई नोटा से पिछड़े तो कुछ को नहीं मिला परिवार का भी वोट

पानीपत, [जगमहेंद्र सरोहा]। लोकसभा चुनाव में जीत के सपने के साथ उतरे 16 में से 11 प्रत्याशी नोटा से भी पिछड़ गए। उनको अपने परिवार और रिश्तेदारों तक की पूरी वोट भी नहीं मिली। जमानत भी न बचा पाने वाले नेताओं के चेहरे बुरी तरह से उतरे हैं। 

loksabha election banner

करनाल लोकसभा में 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। इनमें से दो-चार को छोड़कर बाकी तो प्रचार करने तक भी नहीं आए। मोदी लहर में इनकी नय्या डूब गई। अकेले पानीपत ग्रामीण विधानसभा में 11 प्रत्याशियों से अधिक नोटा को वोट गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में करनाल लोस क्षेत्र में नोटा को 2929 वोट मिले थे। उस वक्त 23 में से 16 प्रत्याशी नोटा से कम रहे थे। 

किस विस में नोटा से पीछे कौन 
पानीपत शहरी विधानसभा 666 वोट नोटा को मिले। इनेलो के धर्मबीर पाढा को 343, एएपीपी के अंकुर को 291, जेजेजेकेपी के अनिल कुमार को 78, एजेएनएसपी के ईश्वर चंद सालवन को 42, आरएएसएलपी के ईश्वर शर्मा को 43, पीपीआइडी के किताब सिंह को 115, आरजीडी के तिलकराज को 52, एसएचएस के दिनेश शर्मा को 84, पीएसपीएल के नरेश कुमार को 133, एसएनपी के विक्की चिनालिया को 178, निर्दलीय जगदीश को 76 और प्रमोद शर्मा को 332 मत मिले। 

समालखा में भी कुछ ऐसा हाल
समालखा विधानसभा में 502 वोट नोटा के रहे। एएपीपी के अंकुर को 305, जेजेजेकेपी के अनिल कुमार को 131, एजेएनएसपी के ईश्वरचंद सालवन को 58, आरएएसएलपी के ईश्वर शर्मा को 57, पीपीआइडी के किताब सिंह को 264, आरजीडी के तिलकराज को 74, एसएचएस के दिनेश शर्मा को 153, पीएसपीएल के नरेश कुमार को 300, एसएनपी के विक्की चिनालिया को 332, निर्दलीय  जगदीश को 130 और प्रमोद शर्मा को 450 मत मिले।

इसराना में 460 नोटा को मिले मत
इसराना विधानसभा क्षेत्र से 460 वोट नोटा को प्राप्त हुए। एएपीपी के अंकुर को 253, जेजेजेकेपी के अनिल कुमार को 192, एजेएनएसपी के ईश्वरचंद सालवन को 54, आरएएसएलपी के ईश्वर शर्मा को 69, पीपीआइडी के किताब सिंह को 234, आरजीडी के तिलकराज को 51, एसएचएस के दिनेश शर्मा को 121, पीएसपीएल के नरेश कुमार को 229, एसएनपी के विक्की चिनालिया को 387, निर्दलीय जगदीश को 101 और प्रमोद शर्मा को 425 वोट मिले। 

पानीपत ग्रामीण भी पीछे नहीं
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में नोटा को 653 वोट मिले। एएपीपी के अंकुर को 424, जेजेजेकेपी के अनिल कुमार को 168, एजेएनएसपी के ईश्वरचंद सालवन को 79, आरएएसएलपी के ईश्वर शर्मा को 93, पीपीआइडी के किताब सिंह को 269, आरजीडी के तिलकराज को 115, एसएचएस के दिनेश शर्मा को 198, पीएसपीएल के नरेश कुमार को 282, एसएनपी के विक्की चिनालिया को 374, निर्दलीय जगदीश को 152 और प्रमोद शर्मा को 550 मत मिले।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.