जागरण संवाददाता, पानीपत : यातायात नियमों का पालन कराने और उल्लंघन रोकने के लिए यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के पास संसाधनों की कमी है। शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए सिर्फ 35 पुलिसकर्मी और 100 होमगार्ड हैं। 70 पुलिसकर्मियों और 80 होमगार्ड की जरूरत है। क्रेन व ट्रैक्टर-ट्राली भी नहीं है। संसाधनों के अभाव में यातायात व्यवस्था ठप होती जा रही है। कुछ चौराहों पर तो होम गार्ड भी नहीं रहते। सारा दिन वाहन रुक-रुक कर चलते हैं। धुंध में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। जाम की वजह से लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ता है। इस समस्या का प्रशासन ठोस समाधान नहीं निकाल पाया है। हाईवे से खोल दिए पार्किंग के कट, वाहनों को उठाने के लिए क्रेन नहीं
लालबत्ती के पास, नवल गुरुद्वारा के नजदीक और संजय चौक के पास यू टर्न की बजाय हाईवे से पार्किंग के लिए कट खोल दिए हैं। इससे न सिर्फ जाम लगता है बल्कि वाहन भी टकराते हैं। हादसे में लोग घायल भी होते हैं। पार्किंग में जगह न मिल पाने के कारण लोग वाहनों को हाईवे व सर्विस लेन पर खड़ा करते हैं। इस वजह से भी जाम लग जाता है। शहरी यातायात पुलिस के पास वाहनों को उठाकर थाने ले जोन के लिए क्रेन व ट्रैक्टर-ट्राली ही नहीं है। जाम से निपटने के लिए हर साल बनता प्लान, सिरे नहीं चढ़ पाता
हाईवे पर जाम की समस्या और हादसों से बचाव के लिए हर साल पुलिस-प्रशासन द्वारा प्लान तैयार किया जाता है। गत वर्ष भी प्लान तैयार गया था कि हर सात किलोमीटर के दायरे में ट्रैफिक के जवान तैनात किए जाएंगे। करनाल के कोहंड के पास पानीपत सीमा के गांजबड़ गांव से लेकर समालखा के हलदाना बार्डर सोनीपत तक 35 किलोमीटर के दायरे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस चौकस रहेगी। जीटी रोड पर वाहन खड़े कर जाम लगाने वाले चालकों का चालान किया जाएगा। वाहनों की भी जब्त कर लिया जाएगा। अभी तक प्लान पूरी तरह से सिरे नहीं चढ़ पाया है। यहां लगता है जाम, नहीं है समाधान
हाईवे पर बस स्टैंड के बाहर, लालबत्ती के सामने, नगर निगम के कार्यालय के बाहर, आइबी कालेज और गोशाला के सामने जाम लगता है। यहां पर लोग वाहनों को सर्विस लेन पर खड़ा कर देते हैं। कई मैकेनिक भी वाहनों को सर्विस लेन पर खड़ा कर ठीक करते हैं। जबकि सर्विस लेन का इस्तेमाल आटो के आवाजाही के लिए है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। विधायक ने जताई थी नाराजगी, फिर भी व्यवस्था नहीं सुधरी
गत दिनों वाहनों की पासिग में देरी की ट्रांसपोर्टरों पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा को शिकायत दी थी। विधायक ढांडा आरटीए कार्यालय में दो घंटे से ज्यादा वाहन चालकों के साथ लाइन में खड़े रहे। कर्मचारी द्वारा वाहनों की पासिग में देरी की जा ही थी। विधायक ने फटकार भी लगाई थी। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं आया। अब कामर्शियल वाहन आटो, टैक्सी, लोडिग वाहन ट्रक व बसों की पासिग रोहतक में होगी। इससे वाहन चालकों की और मुश्किल बढ़ गई है। हाईवे पर जाम की समस्या को दूर किया जाएगा। सर्विस लेन पर खड़े होने वाला वाहनों को जब्त कर चालान किया जाएगा। लोगों को भी जागरूक किया जाएगा कि वे यातायात के नियमों की पालना करें।
- सतीश कुमार वत्स, डीएसपी मुख्यालय धुंध में ओवलोडिड वाहनों के टकराने से ज्यादा हादसे होते हैं। ओवरलोडिड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
- अमरेंद्र सिंह, आरटीए सचिव
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे