Move to Jagran APP

हरियाणा बिजली निगम की सरचार्ज माफी योजना का उठाएंं लाभ, पढ़ें पूरा नियम

हरियाणा बिजली उपभोक्‍ता बिजली निगम की सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना खत्म होने पर बचे सात दिन। अभी तक पानीपत के 44 हजार में से सात प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही उठाया लाभ। 2596 उपभोक्ताओं ने जमा कराए 242.13 लाख 260.57 लाख हुआ सरचार्ज माफ।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 09:30 AM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 09:30 AM (IST)
हरियाणा बिजली निगम की सरचार्ज माफी योजना का उठाएंं लाभ, पढ़ें पूरा नियम
30 नवंबर तक सरचार्ज माफी योजना का लाभ।

पानीपत, जागरण संवाददाता। बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं (जिनके कनेक्शन कट चुके) के लिए सरचार्ज माफी योजना शुरू की गई। लेकिन उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जबकि योजना का लाभ 30 नवंबर तक ही उठा सकेंगे। यानि अब एक सप्ताह ही बचा है। आकड़ों के मुताबिक सर्कल में 44 हजार 439 उपभोक्ताओं पर 23841.05 लाख बकाया था। इनमें से अभी तक 3025 उपभोक्ताओं ने योजना के विकल्प को चुना है। यानि करीब सात प्रतिशत लोगों ने अभी तक योजना का लाभ उठा कटे कनेक्शन को चालू कराया है।

loksabha election banner

सब अर्बन सब डिविजन में सबसे ज्यादा उपभोक्ताओं पर बकाया

आकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा सब अर्बन सब डिविजन में 12 हजार 155 उपभोक्ताओं पर 9414.86 लाख व सबसे कम बिहोली सब डिविजन में 827 उपभोक्ताओं पर 159.25 लाख बकाया है। इसके अलावा सिटी सब डिविजन में 2741 उपभोक्ताओं पर 1217.73 लाख, माडल टाउन सब डिविजन में 4942 उपभोक्ताओं पर 3036.45 लाख, सनौली रोड सब डिविजन में 5386 उपभोक्ताओं पर 2294.24 लाख, मतलौडा सब डिविजन में 3610 उपभोक्ताओं पर 1259.37 लाख, इसराना सब डिविजन में 3366 उपभोक्ताओं पर 1350.28 लाख, समालखा सब डिविजन में 3308 उपभोक्ताओं पर 1830.56 लाख, छाजपुर सब डिविजन में 5001 उपभोक्ताओं पर 2292.11 लाख व बापौली सब डिविजन में 3103 उपभोक्ताओं पर 986.20 लाख रुपये बकाया है। जिस कारण विभाग ने उनके कनेक्शन काट रखे हैं।

30 जून से पहले कटा हो कनेक्शन

बिजली निगम की तरफ से अक्टूबर माह की शुरूआत में ही सरचार्ज माफी योजना उन उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई थी, जिनका 30 जून 2021 से पहले बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन कटा हो। उपभोक्ता बकाया राशि का 25 प्रतिशत एक बार व 75 प्रतिशत राशि को छह किस्त में अदा कर योजना का लाभ उठा सकता है। जब पूरी बकाया राशि जमा होगी, तब सरचार्ज हटेगा। योजना में बिजली चोरी, कोर्ट केस या जिन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है उन उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिलेगा।

2596 ने जमा कराई पूरी राशि

अभी तक 3025 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज माफी योजना के विकल्प को चुना है। इसमें से 2596 उपभोक्ताओं ने पूरी बकाया राशि 242.13 लाख रुपये जमा कराई। वहीं उनका 260.57 लाख सरचार्ज माफ हुआ। जबकि 429 उपभोक्ताओं ने योजना के विकल्प को किस्तों के तौर पर चुनते हुए 84.64 लाख की बकाया राशि जमा कराई।

दो पर 9.23 लाख जुर्माना

बिजली निगम ने योजना शुरू करने के साथ कनेक्शन कटने वाले उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग अभियान भी चलाया हुआ है। निगम की ओर से अभियान के दौरान 3725 उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग की गई। कहीं कोई उपभोक्ता कनेक्शन कटने के बाद दोबारा से केबल डालकर बिजली तो नहीं चला रहा है। इनमें से इसराना सब डिविजन के ग्रामीण एरिया में दो घरेलू उपभोक्ता चोरी करते पाए गए। जोकि 20.02 किलोवाट लोड चला रहे थे। विभाग ने उन पर 9.23 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।

सुनहरा मौका है, लाभ उठाएं

एसई एसएस ढुल ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं 30 जून से पहले का कनेक्शन कट चुका है। सरचार्ज माफी योजना उन उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका है। सर्कल में अभी तक तीन हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया है। बचे उपभोक्ता भी इसका 30 नवंबर तक जरूर लाभ उठाएं। विभाग की ओर से योजना को लेकर पूरा प्रचार प्रसार भी किया गया।

डिविजन -- उपभोक्ता - - पूरी राशि जमा कराई - - सरचार्ज माफ - -किस्तों में भरने वाले उपभोक्ता -- -जमा राशि

सिटी ------ -771 -- -- - - 22.39 -- -- -- -- -- - -- -- -- -14.20 -- - - -- -- -- 22 -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- 18.61

सब अर्बन - - 1794 -- -- 216.52 -- -- -- -- -- -- -- -- -244.83 -- -- -- - -- 341 -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -56.83

समालखा -- 31 -- - - -- -- 3.22 -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -1.54 -- - - -- -- -- -- 66 -- -- ---- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- 9.20

सर्कल में किस कैटेगरी के कितने उपभोक्ताओं पर कितना बकाया

कैटेगरी -- -- -- -- -उपभोक्ता -- -बकाया राशि (राशि लाख में)

घरेलू (अर्बन) -- -- -17014 -- -- -- -- 7063.49

घरेलू (ग्रामीण) -- -- 17070 -- -- -- -- 8133.40

एनडीएस(एलटी-एचटी)-7360 -- -- 4950.16

एलटी इंडस्ट्री -- -- -1573 -- -- -- -- -- 2121.01

एचटी इंडस्ट्री -- -- -54 -- -- -- -- -- -- -- 365.72

कृषि -- -- -- -- -- -- -1368 -- -- -- -- -- 1207.27


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.