Move to Jagran APP

कैथल में तैनात सिंचाई विभाग के डिप्टी कलेक्टर की मौत, कोलां माइनर से मिला शव

कैथल में तैनात सिंचाई विभाग के डिप्‍टी कलेक्‍टर की मौत हो गई है। उनका शव कोलां माइनर से मिला है। स्‍वजनों ने शव की शिनाख्‍त की है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 05:58 PM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 05:58 PM (IST)
कैथल में तैनात सिंचाई विभाग के डिप्टी कलेक्टर की मौत, कोलां माइनर से मिला शव
कैथल में तैनात सिंचाई विभाग के डिप्टी कलेक्टर की मौत, कोलां माइनर से मिला शव

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। कैथल में सिंचाई विभाग के तैनात 35 वर्षीय डिप्टी कलेक्टर रवि कुमार का शव सोमवार सुबह कोलां माइनर (नहर) के पास मिला। राहगीरों ने शव देख तो पुलिस और सरपंच को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रवि कुमार के स्वजनों ने शव की शिनाख्त की।

loksabha election banner

स्वजनों ने आरोप लगाया है कि रवि की गला दबाकर हत्या की गई है। दो चिकित्सकों की बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने भी स्वजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि गले पर निशान तो मिला है, लेकिन मौत के असल कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। रवि कुमार शहर के गांव सारंगपुर का रहने वाले थे और करीब डेढ़ साल पहले ही पदोन्नति हुई थी।

पत्नी बोली-तीन व्यक्ति रात को कर से लेने आए थे

पत्नी डिंपल ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे तीन व्यक्ति कार से आए और पति रवि कुमार को यह कहकर ले गए कि उन्हें कार्यालय में बुलाया गया है। पिता हंसराज ने बताया कि सुबह कोला नहर पर लोगों ने रवि का शव देखा। उन्होंने सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने फोन कर उन्हें जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रवि के गर्दन पर गला घोंट कर मारने के निशान थे। किसी ने हत्या कर शव को यहां फेंका है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। रवि कुमार के गले पर निशान मिले हैं। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

सुरेश कुमार, एसआइ, थाना सदर

ये भी पढ़ें : बड़ा पर्दाफाश, हिस्सेदार ही निकला सील गोदाम से शराब चोरी का सरगना, सिपाही सहित छह गिरफ्तार




ये भी पढ़ें : मां की ममता, 11 साल की बेटी Coronavirus पॉजिटिव, मां ने COVID-19 अस्‍पताल के बाहर डाला डेरा



ये भी पढ़ें : International Nurses Day 2020 घर और ड्यूटी के बीच तालमेल, परिवार की जिम्मेदारी के साथ बखूभी निभा रहीं फर्ज



ये भी पढ़ें : मुंबई से जींद पहुंचा कोरियर ब्‍वॉय, कोरोना पॉजिटिव निकला तो स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के उड़े होश



ये भी पढ़ें : सीवर में उतरे पांच मजदूर जहरीली गैस से फंसे, बचाने उतरे मिस्‍त्री की मौत



पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.