Move to Jagran APP

Coronavirus Update: लापरवाही पड़ सकती है भारी, नहीं टला अभी कोरोना का खतरा, पढ़ें ये खबर

यमुनानगर में कोरोना की पहली डोज 90 प्रतिशत व 40 प्रतिशत लोगों ने दूसरी डोज ली है। इस हिसाब से एक बड़ी आबादी अभी कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हुई है। दोनों डोज लगे होने के बाद ही कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित हो सकते हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Sun, 21 Nov 2021 09:04 AM (IST)Updated: Sun, 21 Nov 2021 09:04 AM (IST)
Coronavirus Update: लापरवाही पड़ सकती है भारी, नहीं टला अभी कोरोना का खतरा, पढ़ें ये खबर
Coronavirus Update: डेढ़ साल में एक ही बार कोरोना मुक्त हुआ यमुनानगर।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। अभी भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। यही वजह है कि करीब डेढ़ साल में यमुनानगर केवल एक बार ही कोरोना मुक्त हो सका। फिलहाल जिले में दो सक्रिय मरीज हैं। यह मरीज सिविल अस्पताल में बने वार्ड में दाखिल कराए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि अभी भी नियमों का पालन करना होगा, क्योंकि इस समय काफी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर विभाग टीकाकरण पर भी जोर दे रहा है। ताकि टीका लगने के बाद एक निश्चित आबादी का बचाव हो सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना हो सकता है, लेकिन इन डोज के बाद कोरोना घातक नहीं होगा। 

loksabha election banner

बड़ी आबादी अब भी सुरक्षित नहीं

इस समय जिले में टीकाकरण चल रहा है। इसमें से पहली डोज 90 प्रतिशत व 40 प्रतिशत ने दूसरी डोज ली है। इस हिसाब से एक बड़ी आबादी अभी कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हुई है। दोनों डोज लगे होने के बाद ही कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित हो सकते हैं। जिले की बात करें, तो अभी तक 24 हजार 717 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 24 हजार 303 मरीज ठीक हुए हैं। 

चार दिन ही रहा कोरोना मुक्त जिला

20 माह बाद नवंबर में जिला कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन कोरोना मुक्त अधिक समय तक नहीं रह सका। केवल चार दिन तक जिला कोरोना से मुक्त रहा। इस दौरान जिले में कोई भी सक्रिय केस नहीं था। इसके बाद फिर से मरीज मिलने लगे। 

वर्ष 2021 में जनवरी से नवंबर माह तक की स्थिति 

माह संक्रमित मिले स्वस्थ हुए

जनवरी 327 423

फरवरी 170 187

मार्च 1486 933

अप्रैल 6336 5338

मई 8785 9393

जून 914 1644

जुलाई 58 87

अगस्त 40 40

सितंबर 15 19

अक्टूबर 14 16

नवंबर 04 02

नियमों का पालन करना जरूरी

डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही पात्रता के दायरे में आने वाले सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी चाहिए। तभी कोरोना से बचाव हो सकेगा। कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत हो गया है। अभी तक चार लाख 73 हजार 504 सैंपल ले लिए गए हैं। इनमें से चार लाख 45 हजार 465 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 534 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है। जिले में कुल आबादी का 38.38 प्रतिशत कोरोना टेस्ट हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.