Move to Jagran APP

कैथल में कोरोना से चार बुजुर्गो की मौत, 94 नए केस मिले

कैथल में कोरोना संक्रमण की वजह से चार बुजुर्गों की मौत हो गई। वहीं 94 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। जिले में छह हजार 469 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार 851 लोग हो चुके हैं ठीक।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 26 Apr 2021 11:52 AM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 11:52 AM (IST)
कैथल में कोरोना से चार बुजुर्गो की मौत, 94 नए केस मिले
कैथल में चार संक्रमितों की कोरोना से मौत।

कैथल, जेएनएन। कैथल में कोरोना महामारी से हालत बिगडऩे लगे है। रविवार को चार लोगों कोरोना से मौत हुई। इनमें सेक्टर 19 निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग, महादेव कालोनी निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग, नानकपुरी कालोनी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग व किठाना निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। एक बुजुर्ग कैथल शहर के निजी अस्पताल, एक पटियाला के राजेंद्रा, एक हिसार तो एक सिविल अस्पताल कैथल में दाखिल था।

loksabha election banner

जिले में कोरोना से एक साथ चार लोगों की मौत को यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मार्च माह में एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई थी। अप्रैल माह में मरने वालों का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 90 तक पहुंच गया है। मरने वालों को कोरोना महामारी के साथ-साथ शुगर व बीपी की भी दिक्कत बताई गई। जिले में रविवार को कोरोना के 94 केस मिले हैं, वहीं 101 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 528 दर्ज की है।

कुल संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार 469 तक पहुंच गया है, वहीं पांच हजार 851 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिले में 86 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में 90.4 प्रतिशत रिकवरी रेट पहुंच गया है। अब तक 89 हजार 216 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। रविवार को कुल 1359 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 1078 ने पहली तो 281 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जिले में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही बेड की भी कमी खल रही है। सिग्नस व शाह अस्पताल में सभी बेड भर गए हैं। सिविल अस्पताल में 20 के करीब मरीज ऑक्सीजन पर हैं।

यहां-यहां मिले कोरोना संक्रमित मरीज

गांव कौल में तीन, फरल, टीक, पबनावा में दो, बिरथेबाहरी, साई कालोनी चीका, बलबेहड़ा, राजौंद में पांच डीग, भूना, फतेहपुर में तीन, जीतगढ़, पूंडरी, पिलनी, पूंडरी वार्ड नंबर छह, बलराज नगर में दो, अमरगढ़ गामड़ी, सुभाष नगर, दिवाल, सेक्टर 19 में पांच, पीडल, सुभाष नगर, बंदराना, दयानंद कालोनी, डोगर गेट, ज्योति नगर, लाल पो, ऋषि नगर, शिव कालोनी, माता गेट, मॉडल टाउन, गली नंबर तीन बलराज नगर, रत्ताखेड़ा, मायापुरी कालोनी, फ्रेंडस कालोनी, अशोका गार्डन कालोनी, सराफा बाजार, ग्योंग, दुमाड़ा, कलर माजरा चीका, करनाल रोड कैथल में कोरोना संक्रमित केस मिला है। इसी तरह से विकास नगर, राम नगर कैथल, सेक्टर 20, फिरोजपुर रोड सीवन, नरड में कोरोना संक्रमित केस मिला है। इसी तरह से कैथल शहर में दो व पांच साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:  कोरोना महामारी के बीच आई नई मुसीबत, ऑक्सीजन भी होने लगी चोरी, पानीपत रिफाइनरी का टैंकर ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें: 'सॉरी' लिखकर चोर ने लौटाई कोरोना वैक्सीन, हरियाणा में सामने आया चौकाने वाला मामला

यह भी पढ़ें: हरियाणा के जींद में लस्‍सी में गिरी छिपकली, पीने से 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.