Move to Jagran APP

Coronavirus Panipat Update : पानीपत में हार रहा कोरोना, 10 नए संक्रमित मिले, अब सिर्फ 130 एक्टिव केस

पानीपत में कोरोना की दूसरी लहर अब खत्‍म होती दिख रही है। लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। अभी भी शनिवार को कोेरोना के 10 नए केस मिले हैं। हालां‍कि राहत है कि 33 लोगों ने कोरोना को हराया।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 06:30 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 06:30 AM (IST)
Coronavirus Panipat Update : पानीपत में हार रहा कोरोना, 10 नए संक्रमित मिले, अब सिर्फ 130 एक्टिव केस
पानीपत में कोरोना के केस काफी कम हुए।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना हार रहा है, दूसरे जिलों में हुई पानीपत वासियों की मौत भारी पड़ रही है। शनिवार को भी दो मृत्यु आंकड़ों में जुड़ गई हैं। 33 ने कोरोना को हराया, 10 नए मरीज मिले हैं।

loksabha election banner

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि मतलौडा में दंपती कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा गांव ऊंटला, हरिनगर, सतकरतार कालोनी, सेक्टर-17, जसबीर नगर व गढ़ी भलौर में एक-एक केस मिला है। शनिवार को 918 आशंकित मरीजों के स्वाब सैंपल लेकर लैब भेजे हैं। वहां से 1245 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

सिविल सर्जन के मुताबिक जिला में 30 हजार 984 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 228 रिकवर हो चुके हैं। पांच मरीज लापता, 130 एक्टिव केस हैं। अभी तक 621 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

शनिवार को 3217 को कोरोना का टीका

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि शनिवार को 3217 लाभार्थियों को कोरोना की डोज लगी। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 2796 ने पहला टीका लगवाया। 45 प्लस में 261 ने पहली व 160 ने दूसरी डोज लगवाई। रविवार को भी 10 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण होगा।

नहीं बताएंगे स्टाक

डा. पासी ने स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन का हवाला देकर बताया कि अब रोजाना वैक्सीनेशन की डिटेल मीडिया में सार्वजनिक की जाएगी। वैक्सीन की कितनी डोज मिली, स्टाक में कितनी बाकी, इसकी डिटेल सार्वजनिक नहीं होगी।

सीरो सर्वे-थ्री की दी ट्रेनिंग

सीरो सर्वे-थ्री 15 जून को शुरू होना है। शहर-देहात में 20 कलस्टर से 400 लोगों के सैंपल लिए जाने हैं। इसी बाबत सिविल अस्पताल के मीटिंग हाल में चिकित्सकों और अन्य हेल्थ वर्कर्स को हरियाणा सीरो सर्वे एप चलाने की ट्रेनिंग दी गई। नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग में 240 सैंपल, 10 से 17 साल वर्ग में 120 और छह से नौ साल आयु वर्ग में 40 सैंपल एकत्र करने हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान, डा. सुनील संडूजा और डा. श्यामलाल महाजन मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.