Move to Jagran APP

Coronavirus Panipat Update News : पानीपत के लोगों के लिए राहत भरी खबर, कम हो रहा कोरोना का असर

हरियाणा के पानीपत के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब कोरोना का असर कम हो रहा है। संक्रमितों की संख्‍या लगातार कम हो रही है। 15 दिनों में 9242 रिकवर हुए हैं जबकि 5816 संक्रमित हो गए हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 22 May 2021 07:58 AM (IST)Updated: Sat, 22 May 2021 07:58 AM (IST)
Coronavirus Panipat Update News : पानीपत के लोगों के लिए राहत भरी खबर, कम हो रहा कोरोना का असर
शुक्रवार को 125 पाजिटिव, 561 हुए स्वस्थ्य।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना महामारी के दृष्टिगत अच्छी खबर है। सात से 21 मई (15 दिनों में) तक 9242 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई है। इस अंतराल में 5616 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इस माह यह चौथा दिन है जब कोरोना संक्रमितों ने 200 का अंक नहीं छुआ है। शुक्रवार को भी पाजिटिव केसों की तुलना में रिकवर हुए केस 4.48 फीसद अधिक हैं। उधर, सिविल अस्पताल के इमजरजेंसी वार्ड से कोरोना आशंकित मरीज भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

loksabha election banner

15 दिनों में 146 मरीजों की मौत चिंता का विषय बनी है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि अभी तक 2.85 लाख 240 लोगों के स्वाब सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। इनमें से 30 हजार 52 केस पाजिटिव मिले हैं। नेगेटिव सैंपल संख्या 2.55 लाख 188 (पाजिटिव की तुलना में 8.49 गुना अधिक) है। शुक्रवार को 1809 लोगों के स्वाब सैंपल लैब भेजे गए हैं। लैब से लगभग 2747 की रिपोर्ट लंबित है। एक दिन में 10 मौत हुई हैं, इनमें छह पुरुष व चार महिलाएं हैं। सभी मौत निजी अस्पतालों में हुई हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सभी का अंतिम संस्कार कराया गया है।

सिविल सर्जन के मुताबिक अभी तक 30 हजार 52 पाजिटिव केसों में से 26 हजार 954 केस रिकवर हो चुके हैं। 2572 केस एक्टिव और 85 लापता हैं। अभी तक 441 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

मई में कुछ इस तरह घटा-बढ़ा कोरोना

माह पाॅजिटिव मौत

07 मई 491 09

08 मई 462 10

09 मई 621 10

10 मई 737 08

11 मई 478 06

12 मई 627 09

13 मई 355 06

14 मई 276 13

15 मई 417 12

16 मई 357 12

17 मई 159 15

18 मई 426 11

19 मई 140 05

20 मई 143 10

21 मई 125 10

इस माह एक दिन में सबसे कम केस 

21 मई को मिले पाजिटिव केस इस माह सबसे कम हैं। इससे पहले 19 मई को 140, 20 मई को 143 और 17 मई को 159 केस मिले थे।

कोविड अस्पताल शर्तों सहित टेकओवर 

गांव बाल जाटान में निर्माणाधीन 500 बेड के गुरु तेग बहादुर संजीवनी अस्पताल को टेकओवर करने के लिए सिविल अस्पताल से चार सदस्सीय टीम पहुंची। इसमें प्रिंसिपल मेडिकल आफिसर डा. संजीव ग्रोवर, डिप्टी एमएस डा. अमित पोरिया, मोर्चरी के मेडिकल आफिसर डा. नारायण डबास और एनेस्थेटिस्ट डा. सुरजीत शामिल रहे। 300 बेड पूरी तरह तैयार हैं, छोटी कमियां रह गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सशर्त 300 बेड टेकओवर कर लिए हैं। डा. ग्रोवर ने बताया कि 200 बेड अगले चार दिनों में रनिंग में आ जाएंगे। शुक्रवार को वहां 15 मरीज भर्ती रहे।

इनकी हुई मौत 

-पसीना खुर्द वासी 69 साल की महिला

-नारायणा वासी 72 साल के पुरुष

-डिडवाड़ी वासी 45 साल के पुरुष

-नोहरा वासी 59 साल के पुरुष

-सेक्टर 12 वासी 80 साल के पुरुष

-चांदनी कालोनी वासी 74 साल के पुरुष

-पानीपत वासी 61 साल की महिला

-गोपाल कालोनी वासी 76 साल की महिला

-जसबीर कालोनी वासी 22 साल की युवती

-सेक्टर 11 वासी 84 साल के पुरुष 

ये हैं कोरोना केस घटने के कारण 

-तमाम लोग बुखार के बाद भी जांच नहीं करा रहे।

-कोरोना केस मिलने पर कंटेंटमेंट जोन बनाए गए।

-लॉकडाउन पर सख्ती से अमल हुआ है।

-दूसरी लहर से डरे शहरवासियों ने मास्क पहनना शुरू किया।

फ्लू कॉर्नर में पहुंचे 40 मरीज 

सिविल अस्पताल में बने फ्लू कॉर्नर में शुक्रवार को 42 मरीज जांच के लिए पहुंचे। प्रभारी डा. विरेंद्र हुड्डा, काउंसलर अतुल कुमार और आडियोलाजिटिस्ट अश्विनी परमार ने मरीजों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया। रक्तचाप और तापमान जांचा। आठ मरीजों को इमरजेंसी में रेफर किया। बाकी को मेडिसिन देकर होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। उधर, मेडिसिन ओपीडी के डा. जितेंंद्र त्यागी ने बताया कि पोस्ट कोविड छाती में दर्द के मरीज बढ़ हैं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर शिखर धवन दोस्‍त की कोरोना संक्रमित मां की मदद को आगे आए, सोनू सूद को किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला कारनामा, शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन फरार, दूल्‍हा ससुराल पहुंचा तो हुई पिटाई

 यह भी पढ़ें: ममता शर्मसार, 3 दिन की नवजात को अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, सीसीटीवी में कैद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.