Move to Jagran APP

Panipat Coronavirus Update : पानीपत में कोरोना से 4 की मौत, 487 नए केस सामने आए

पानीपत में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। कोरोना से 12 दिन हर राेज हो रही 4 लोगाें की मौत। कोरोना संक्रमण के केस 24 हजार के पार। संक्रमितों से ज्यादा ठीक हुए 522 ने कोरोना को हराया।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 08:25 AM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 08:25 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update : पानीपत में कोरोना से 4 की मौत, 487 नए केस सामने आए
पानीपत में चार कोरोना संक्रमितों की मौत।

पानीपत, जेएनएन। काफी दिनों बाद राहत की खबर आई। जितने लोग संक्रमित हुए, उससे ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही।जिले में 487 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ तो 522 स्वस्थ भी हो गए। हालांकि वीरवार को कोरोना से चार मौत हुई है। वैसे, वीरवार को 22 के संस्कार हुए। इनमें कइयों को कोरोना की आशंका थी। कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार संस्कार हुआ।

loksabha election banner

22 अप्रैल को 306 केस मिले थे। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार पार हो चुका है। सभी नए संक्रमित को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा.जितेंद्र कादियान का कहना है कि कोरोना संक्रमण बहुत गंभीर हो चुका है। लोगों से अपील है कि वो अपने घरों में रहें। भीड़भाड़ वाले जगहों पर न जाएं व लॉकडाउन का पालन करें। लक्षण मिलने पर सैंपल की जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें।

घंटों बाद भी नहीं हो पा रहे शवों का अंतिम संस्कार

श्मशानघाट में लकड़ियों का स्टॉक कम होता जा रहा है। जन सेवा दल के सदस्य सुबह सात बजे शवों का अंतिम संस्कार करना शुरू करते हैं, शाम सात बजे तक भी सभी शवों का अंतिम संस्कार नहीं कर पाते। बुधवार के बाद वीरवार को भी 22 अंतिम संस्कार किए गए हैं। जन सेवा दल के सदस्या पिछले एक सप्ताह में 130 शवों का कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर चुके हैं। दो दिन में 44 शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है। अब भी तीन शव अंतिम संस्कार के लिए इंतजार में हैं।

4300 से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

पानीपत में अब तक कुल 1,45,677 लाेगाें डाेज लग चुकी हैं। वीरवार काे भी जिले में 4300 से ज्यादा काे वैक्सीन लगी हैं। इनमें 2349 लाेग 18 से 44 की उम्र में हैं। वीरवार को 3204 लाेगाें काे पहली और 1073 लाेगाें काे दूसरी डाेज लगवाई। शुक्रवार काे ड्राइ डे हाेने के कारण तीन सेंटर पर ही वैक्सीन लगेगी। जिले में अब तक 1 लाख 26 हजार 50 लाेगाें काे पहली डाेज लग चुकी हैं। वहीं 19 हजार से ज्यादा का आंकड़ा दाेनाें डाेज वालाें का भी हैं।

इनकी हुई कोरोना से मौत

- सेक्टर 12 निवासी 69 वर्षीय पुरुष की बुधवार रात को कोरोना से मौत हो गई। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

- देशराज कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय पुरुष की वीरवार सुबह कोरोना से निजी अस्पताल में मौत हुई।

- एकता विहार कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय पुरुष की बुधवार रात को निजी अस्पताल में मौत हुई।

- दीवान नगर निवासी 55 वर्षीय महिला की वीरवार सुबह कोरोना से मौत हुई।

 जनसेवा दल ने किया संस्कार, सात बाहर के

मृतक का नाम उम्र निवासी

गीता 50 पानीपत

ओमप्रकाश 61 पानीपत

समुंद्री देवी 56 पानीपत

प्रेम पंवार 59 पानीपत

वीना महता 56 पानीपत

जयपाल 60 जलालपुर

सीता देवी 75 पानीपत

ईशा अरोड़ा 31 दिल्ली

फतेह सिंह 80 सनौली

साहिल 49 पानीपत

अशोक 57 दिल्ली

चंद्रभान 70 पानीपत

फूलारानी 81 पानीपत

आशा जैन 59 दिल्ली

शकुंतला 67 पानीपत

अरविंद 27 पानीपत

रमेश 53 दिल्ली

रमेश कुमारी 88 पानीपत

भूपेंद्र 52 पानीपत

सुमित 42 दिल्ली

प्रदीप 29 जींद

रजनीश 50 उत्तर प्रदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.