Move to Jagran APP

Sainik School, Karnal COVID-19 Outbreak: करनाल के सैनिक स्‍कूल में फिर फूटा कोरोना बम, 83 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Haryana Karnal Sainik School Coronavirus Outbreak हरियाणा के करनाल के सैनिक स्‍कूल कुंजपुरा में एक बार फ‍िर से कोरोना विस्‍फोट हुआ। सैनिक स्‍कूल हॉस्‍टल में 83 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बुधवार को करनाल में कुल 91 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 06:31 PM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 06:31 PM (IST)
Sainik School, Karnal COVID-19 Outbreak: करनाल के सैनिक स्‍कूल में फिर फूटा कोरोना बम, 83 छात्र कोरोना पॉजिटिव
करनाल के सैनिक स्‍कूल कुंजपुरा के 83 छात्र कोरोना संक्रमित।

करनाल, जेएनएन। Coronavirus Update Karnal : करनाल में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। बुधवार को सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 83 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। टीमों को सैनिक स्कूल कुंजपुरा भेजकर संक्रमितों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

loksabha election banner

करनाल के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बुधवार को हड़कंप मच गया। एक दिन में 138 कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसमें से 83 मामले सैनिक स्‍कूल कुंजपुरा के हॉस्‍टल के हैं।  छह माह बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के केस आए। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बैठकों का दौर शुरू हो गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीमों को सैनिक स्कूल कुंजपुरा भेजा गया।

स्‍कूलों के कुल 91 छात्र संक्रमित

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की मानें तो जिले के अलग-अलग स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। कुल 91 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि अन्‍य मामले शहर के अलग-अलग जगहों से है।

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 234358 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जबकि इनमें से 219540 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 11957 मामले पाजीटिव हैं, जिनमें से 157 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। एक्टिव केसों की संख्या 474 तक पहुंच गई है। 11326 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।

करनाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों की संख्‍या को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम स्‍कूलों में पहुंच रही है। मंगलवार को 54 स्कूलों में टीमों ने जाकर जांच की। इस दौरान 11 छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले थे।

इधर, कैथल में 8 छात्र सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले

कैथल में कोरोना के 23 केस मिले हैं, वहीं 17 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इनमें चार विद्यार्थियों सहित कुल पांच केस सीवन गांव में, चार विद्यार्थी राजकीय स्कूल खरकां, रामथली, रसीना, मसतगढ़, पिंजुपुरा, मॉडल टाउन जींद रोड, उधम सिंह कालोनी कैथल, काकौत गांव, उरलाना गांव में कोरोना संकमित मिले हैं। सरकारी स्कूल खुलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्‍बा, हर कोई कर रहा सलाम

यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.