Move to Jagran APP

कुरुक्षेत्र में कोरोना तोड़ रहा रिकॉर्ड, 100 दिन में 4053 कोरोना संक्रमित, 864 विद्यार्थी

Coronavirus Kurukshetra Update सतर्क रहें। कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 100 दिन में करीब 4053 लोग सं‍क्रमित हुए हैं। इसमें 864 विद्यार्थी रहे। यानी तीन महीने में 21 फीसद आंकड़ा विद्यार्थियों का रहा।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 05:40 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 05:40 PM (IST)
कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कुरुक्षेत्र में कोरोना का कहर थम नहीं पा रहा है। पिछले 100 दिनों के आकड़ों पर नजर डाले को 4053 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें से 864 केवल विद्यार्थी हैं। पिछले तीन महीने पॉजिटिव केसों में 21 प्रतिशत आकड़ा केवल स्कूली विद्यार्थियों का है। स्वास्थ्य विभाग का फोकस राजकीय स्कूलों पर है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन को अपनाना जरूरी है।

loksabha election banner

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने मंगलवार को अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कोरोना नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारियों की बैठक ली। इसमें तीन महीने में कोरोना पॉजिटिव पर विचार-विमर्श किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना का संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाने के आदेश दिए।

कब कितने पॉजिटिव आए

डीसी ने बताया कि जिले में जनवरी महीन में 238 पॉजिटिव केसों में से 39 विद्यार्थी रहे। फरवरी में 263 में से 61, मार्च में 198 में से 92  और 11 अप्रैल तक 1570 में 372 पॉजिटथ्व आए हैं। जनवरी से 11 अप्रैल तक 4053 केसों में से 864 पॉजिटिव केस विद्यार्थियों की है। इतना बड़ा आकड़ा ङ्क्षचता का विषय है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राजकीय स्कूलों पर फोकस रखने की जरूरत है।

447 मरीजों में आइएलआई और एसएआरआइ के सिमटम

डीसी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक जिले में 157 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इनमें से 156 लोगों की मौत अलग-अलग अस्पतालों और एक व्यक्ति की मौत घर पर हुई है। इस समय 1061 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग घर पर आइसोलेट 9914 लोगों को किट मुहैया करा चुका है। जिले में 447 मरीजों में आइएलआई और एसएआरआइ के सिमटम थे।

विदेश से आए 527 लोगों पर नजर

डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार 23 नवंबर 2020 से 12 अप्रैल 2021 तक 527 लोग विदेश से जिले में आए हैं। इनमें से 375 लोगों के सैंपलों की जांच की गई। हालांकि 23 लोगों ने सैंपल कराने से मना भी किया। इनमें से 336 की रिपोर्ट नेगेटिव थी और सात केस पॉजिटिव पाए गए थे। 72 की रिपोर्ट आना बाकी है। इनके 130 प्राइमरी संपर्कों पर भी नजर रखी जा रही है।

कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की 1.18 लाख डोज

जिले में 16 जनवरी से 11 अप्रैल तक कोविशिल्ड के 1.03 लाख और कोवैक्सीन के 15 हजार डोज मिली हैं। इनमें से 94 हजार डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं। जिले में 14 अप्रैल तक टीका उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। टीका उत्सव में 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन दे रहे हैं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.