Move to Jagran APP

सीएम सिटी में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा, एएसआइ सहित 4 की मौत, 197 नए केस

करनाल में एएसअई सहित चार की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। जबकि 197 नए केस सामने आए। वहीं अब तक 80 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 09:32 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 09:32 PM (IST)
सीएम सिटी में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा, एएसआइ सहित 4 की मौत, 197 नए केस
सीएम सिटी में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा, एएसआइ सहित 4 की मौत, 197 नए केस

पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल में कोरोना के कारण मौत का सिलसिला नहीं रूक रहा है। रोजाना औसत 04 लोगों की मौत हो रही है। मंगलवार को मधुबन थाने के एएसआइ सहित 04 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि 197 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक 62651 आशंकितों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 55393 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या 5840 हो चुकी है, जिसमें से 3888 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।अब तक कोरोना से 80 की मौत हो चुकी है।

prime article banner

मंगलवार को मिले 197 नए केसों में 143 आरटीपीसीआर टेस्ट में पाजिटिव पाए गए हैं और 54 एंटीजन टेस्ट में पाजिटिव मिले हैं। 924 सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार को आएगी। ऐसे में देखना होगा कि कोरोना से मौत का सिलसिला कब तक रूकता है।

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें 24 घंटे कोरोना को मात देने में जुटी हुई हैं। इस महामारी से लडऩे के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। लोगों से अपील है कि अगर लक्षण दिखाई दें तो तुरंत जांच कराएं। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए अब रैंडम सैंपलिंग भी शुरू करा दी गई हैं।

तरावड़ी में मोबावल वैन ने लिए कोविड-19 के 103 सैंपल

सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में कोविड-19 मोबाइल टैस्ट वैन ने 103 आशंकितों के सैंपल लिए हैं। सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के एसएमओ डा. कृष्णकांत ने बताया कि कोविड-19 कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, इससे बचने के लिए हमें लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मोबाइल टैस्ट वैन पहुंची थी। स्टाफ कर्मी अनु एवं लैब टैक्नीशियन उर्वशी द्वारा 103 आशंकतों के सैंपल लिए गए, जिनकी बुधवार तक रिपोर्ट आ जाएगी।

कोरोना मीटर

आज संक्रमित   197

आज मौत          04

कुल संक्रमित    5840

अब तक स्वस्थ  3888

एक्टिव केस      1872

कुल मौत          80

स्त्रोत - जिला स्वास्थ्य विभाग करनाल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK