Move to Jagran APP

कैथल में कोरोना संक्रमितों की दर घटी, मौत के आंकड़े बढ़ रहे

कैथल में कोरोना संक्रमितों की दर अब घट रही है। स्‍वास्‍थ्‍य होने वालों की बढ़ रही है। हाला‍ंकि मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 82 नए केस मिले। सात की मौत हो गई। कुल मौतों का आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 20 May 2021 05:33 PM (IST)Updated: Thu, 20 May 2021 05:33 PM (IST)
कैथल में कोरोना संक्रमितों की दर घटी।

कैथल, जेएनएन। कैथल में कोरोना संक्रमण की दर तो घट रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जहां बुधवार को नए मामलों की संख्या 82 रही, वहीं 126 लोगों ने कोरोना को हराया है। सात लोगों की मौत कोरोना से हुई है। अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है।

loksabha election banner

बुधवार को मरने वालों में छह महिलएं व एक पुरुष शामिल है। वहीं पांच ग्रामीण क्षेत्र से वह दो मौत शहरी क्षेत्र में हुई। चार सिविल अस्पताल, तीन शाह अस्पताल में दाखिल थे। मृतकों की पहचान अर्जुन नगर निवासी 63 साल की महिला, सीवन निवासी 85 साल की महिला, 79 साल की बढ़सिकरी खुर्द निवासी व्यक्ति, नेहरू गार्डन कालोनी निवासी 79 निवासी महिला, कलर माजारा निवासी 72 साल की महिला, मटौर निवासी 59 साल की महिला, नौच निवासी 75 साल की महिला शामिल है।

जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा नौ हजार 967 तक पहुंच गया है, वहीं आठ हजार 970 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 758 है, रिकवरी रेट 89.9 दर्ज किया है। अब 579 मरीज होम आइसोलेट हैं, सिविल अस्पताल में 78, शाह में 55, सिग्नस में 18 व 28 मरीज जिले से बाहर इलाज ले रहे हैं।

डोर टू डोर सर्वे में 8372 परिवारों के 17851 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच के लिए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। अब तक 8372 परिवारों के 17 हजार 851 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। डीसी सुजान सिंह ने बताया कि परिवार में किसी को कोरोना के लक्षण जैसे सिरदर्द, बुखार, सूखी खांसी, बदन दर्द जैसी समस्याओं बारे जानकारी ली जा रही है। टीमों द्वारा अब तक जिला के 132 गांवों में 8372 घरों करके 17 हजार 851 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। सर्वे के दौरान 123 लोगों के आरएटी (रेपिड एंटीजन टेस्ट) किए गए जो कि सभी नेगेटिव पाए गए। सर्वे के दौरान 159 व्यक्तियों में हलके लक्षण दिखाई दिए, जिन्हें जांच के लिए जागरूक किया है।

जिले में अब तक एक लाख 51 हजार 661 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। पहली डोज एक लाख 28 हजार 377 व दूसरी डोज 23 हजार 284 को लगी। बुधवार को 1761 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

 खुरड़ा गांव में अब तक आ चुके हैं 44 केस

बुधवार को नायब तहसीलदार व एसएमओ राजौंद की टीम ने गांव खुरड़ा का दौरा किया। पिछले एक सप्ताह के ताजे आकड़े के अनुसार बुधवार तक 44 कोरोना पाॅजिटिव केस मिल चुके हैं। एसएमओ डा. संदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार सभी को होम आइसोलेशन किया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में सैंपलिंग बढ़ाई गई है और अब पिछले तीन दिन पूर्व सर्वे भी शुरू हो चुका है। अब तक 900 के लगभग लोगों की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एंटीजन किट से की गई जांच में तीन महिला व चार पुरुष पाॅजिटिव मिले है। जबकि 16 मई की आई रिपोर्ट में पांच लोग कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। एक व्यकि्त द्वारा असंध में टेस्ट करवाने पर पाॅजिटिव मिला है। जबकि आज से पहले गांव में 31 लोग पाॅजिटिव थे। अब कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा 44 तक पहुंच चुका है। एक महिला की मौत भी हो चुकी है।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एंटीजन किट से की गई जांच में नौ कोरोना पाॅजिटिव मिले। 68 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। एसएमओ डा. संदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को एंटीजन किट से 366 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें नौ की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। गांव खुरड़ा के सात केस, राजौंद की 55 वर्षीय महिला व 31 वर्षीय व्यकि्त गांव अरड़ाना का पाॅजिटिव मिला है। इसके अलावा 68 लोगों के आरटीपीसीआर से कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे गए।

 राजेंद्र गोयल को टीकाकरण शिविर लगाकर दी श्रद्घांजलि

 महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आशीर्वाद से लाल पौ पर श्री कृष्ण कृपा मंदिर में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया। इसमें वैक्सीनेशन करवाने आने वाले लोगों के लिए विशेष तरह के इंतजाम किए गए थे। 200 लोगों को कोरोना से बचाव की पहली डोज दी गई। संस्था ने कोरोना महामारी में अपने सक्रिय सदस्य राजेंद्र गोयल उर्फ बल्ली को खो दिया है। यह शिविर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.