Move to Jagran APP

Coronavirus Jind Update : जींद में 13 दिन में 1100 लोग संक्रमित, नर्सिंग कालेज की नौ छात्राओं सहित 179 पॉजिटिव

हरियाणा के जींद में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। अप्रैल में ही 13 दिन में 1100 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें नर्सिंग कॉलेज की नो छात्राओं सहित 179 पॉजिटिव मिले। वहीं एक्टिव केसों का आंकड़ा पहुंचा 785।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 04:54 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 04:54 PM (IST)
Coronavirus Jind Update : जींद में 13 दिन में 1100 लोग संक्रमित, नर्सिंग कालेज की नौ छात्राओं सहित 179 पॉजिटिव
जींद में 13 दिन में 1100 लोग संक्रमित।

जींद, जेएनएन। जींद में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना काल में अब तक एक ही दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मंगलवार को मिले हैं। जिले में उचाना के नर्सिंग कालेज की नौ छात्रा, तीन स्टाफ कर्मी सहित 179 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अर्बन एस्टेट में एक ही परिवार के सात सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

loksabha election banner

सोमवार रात को गांव अहिरका के एक बुजुर्ग की सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई। सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसका एंटीजन किट से टेस्ट किया, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई और बाद में उसका आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भेजा है। बुजुर्ग की संदिग्ध मौत मानकर स्वास्थ्य विभाग ने उसके शव का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के अनुसार किया। 72 वर्षीय बुजुर्ग को सोमवार देर रात को अचानक ही सांस लेने में दिक्कत हो गई। स्वजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया। जहां पर रात को ही उसकी मौत हो गई।

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि मृतक के लिए गए आरटीपीसीआर की फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में 13 दिनों में 1100 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और एक्टिव केसों की संख्या 785 पहुंच गई है। जिले में अब तक 6956 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है। इसमें से 6069 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। 65 कोरोना संक्रमितों की हालात गंभीर नहीं होने से 65 को नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है।

5536 लोगों ने लगवाई वैक्सीन, सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण  

जिलाभर में मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। सिविल सर्जन डा. मनजीत ङ्क्षसह ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश पांचाल के साथ वैक्सीनेशन स्थलों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। मंगलवार को उत्सव के तहत 5536 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें हेल्थ केयर वर्कर पहली डोज चार को व 13 को दूसरी डोज लगी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

वहीं फ्रंटलाइन वर्कर में पहली डोज 15 को व दूसरी डोज 20 को लगी। इसके साथ ही 60 वर्ष से नीचे की आयु के 2916 को पहली डोज व 18 लोगों को दूसरी डोज लगी। वहीं 60 वर्ष से ऊपर वालों को पहली डोज 2483 को व दूसरी डोज 67 को लगी। कुल 5418 लोगों को पहली डोज तथा 118 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश पांचाल ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। मंगलवार को सिविल सर्जन डा. मनजीत ङ्क्षसह ने वैक्सीनेशन स्थलों का दौरा किया है। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वो वैक्सीनेशन कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.