Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 64 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता पानीपत जिला में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई। मृतक 67 वर्षीय गांव र

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 07:21 AM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 07:21 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 64 की रिपोर्ट पाजिटिव
कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 64 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, पानीपत

loksabha election banner

जिला में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई। मृतक 67 वर्षीय गांव राणा माजरा के निवासी और करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कालेज में उपचाराधीन थे। इसी के साथ 64 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वस्थ होने पर 42 को डिस्चार्ज किया गया है।

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि राणा माजरा निवासी बुजुर्ग के स्वाब सैंपल 21 नवंबर को लिए गए थे। अगले दिन उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण स्वजनों ने उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। 22 नवंबर की दोपहर मरीज की मौत हो गई। इंदिरा कालोनी में बुजुर्ग दंपती, नूरवाला में मां-बेटी, गांधी कालोनी समालखा में चारसाल की बच्ची सहित उसी परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिले हैं। माडल टाउन में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं।

सिविल सर्जन के मुताबिक रविवार को 486 सैंपल लिए गए हैं। पानीपत में कुल पाजिटिव 8957 केसों में से 485 एक्टिव हैं। छह मरीज अपने पते पर नहीं मिले हैं। जिले में अब तक 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कब तक केस संख्या ठीक हुए रिकवरी प्रतिशत मौत मौत प्रतिशत

31 मार्च तक 4 2 50 0 0

30 अप्रैल तक 13 5 38.46 0 0

31 मई तक 62 39 62.90 3 4.84

30 जून तक 200 121 60.50 7 3.50

31 जुलाई तक 1156 701 60.64 15 1.30

31 अगस्त तक 3899 2569 65.89 51 1.31

30 सितंबर तक 7374 6587 89.33 89 1.21

31 अक्टूबर तक 8011 7638 95.34 103 1.29

22 नवंबर तक 8957 8346 93.17 120 1.34


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.