जींद में रिकार्ड 200 से ज्यादा मामले आए, पांच चिकित्सक भी हुए संक्रमित
जींद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। पांच चिकित्सकों सहित 218 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार केस दो सौ पार हो गए हैं। वहीं अब 741 हुए सक्रिय केस।

जींद, जागरण संवाददाता। जींद में तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले आए हैं। पिछले पांच दिनों से जहां 100 से अधिक कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिल रही थी। वहीं वीरवार को 218 कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 741 हो गई है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 292 और शहरी क्षेत्र में 449 केस सक्रिय हैं। 124 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।
वीरवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में पांच चिकित्सकों सहित 218 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें दो जींद नागरिक अस्पताल, तीन नरवाना अस्पताल, पांच स्वास्थ्य कर्मी (एक जींद व चार नरवाना), एक पुलिस लाइन से, बराह कलां से बाप व बेटा, गांव बराह खुर्द के एक ही परिवार के चार जिनमें दो बड़े व दो बच्चे, एक डीसी कार्यालय से, एक शुगर मिल से शामिल है। स्वास्थ्य विभाग को 15 जनवरी को 155, 16 जनवरी को 118, 17 जनवरी को 123, 18 जनवरी को 119, 19 जनवरी को 144 व 20 जनवरी को 218 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वर्ष 2020 में कुल 5069, वर्ष 2021 में कुल 16141 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वर्ष 2022 में विभाग को अबतक कुल 742 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जबकि सक्रिय केस 673 हैं।
वीरवार को 1160 सैंपल जांच के लिए भेजे
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 424575 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जबकि 2418 लोगों को निगरानी में रखा गया है। वीरवार को विभाग द्वारा 1160 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक विभाग 426575 लोगों के सैंपल ले चुका है। जिनमें से 22532 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 539 लोगों की मौत हुई है। 21252 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। विभाग को 1644 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। जिला का रिकवरी रेट 94.32 है तथा मृत्यु दर 2.39 है। पाजिटिविटी रेट 5.28 प्रतिशत है।
4851 लोगों को वैक्सीन लगाई
जींद में स्वास्थ्य कर्मियों ने वीरवार को 4851 लोगों को वैक्सीन लगाई। 23 हेल्थ वर्कर को सतर्कता डोज, 18 से 44 आयु वर्ग के 802 को पहली तथा 1954 को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 225 को पहली, 707 को दूसरी, 60 वर्ष के 116 लोगों को पहली, 355 को दूसरी डोज लगी। जबकि 15 से 18 आयु वर्ग के 651 किशोरों को पहली डोज लगाई गई। विभाग द्वारा अबतक 1521405 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 884924 को पहली तथा 602662 को दूसरी डोज लग चुकी है। जबकि 1356 को सतर्कता डोज लगाने का कार्य किया गया है। 15 से 18 आयु वर्ग के 32463 किशोरों को डोज लग चुकी है।
218 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एकि्टव केस हुए 741 : डा. पालेराम
कोविड के नोडल अधिकारी डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग को 218 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही सक्रियों केसों की संख्या 741 हो गई है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 292 तथा शहरी क्षेत्र में 449 केस सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में सभी कोविड नियमों की पालना करें। लापरवाही की वजह से ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
Edited By Anurag Shukla