Move to Jagran APP

करनाल में 10 हजार के पार हुए कोरोना के मामले, अब तक 141 की मौत

करनाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब मामले 10 हजार के पार हो गई। वहीं अब तक 141 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह मौत हो गई। रविवार को भी दो कैदियों सहित 63 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 02:11 PM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 02:11 PM (IST)
करनाल में 10 हजार के पार हुए कोरोना के मामले, अब तक 141 की मौत
करनाल में मामले में 10 हजार के पार हुए।

पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल में कोरोना के केसों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच चुकी है। अब तक 141 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ ने जिला प्रशासन की ङ्क्षचता को बढ़ा दिया है। रविवार को संक्रमण के मामलों पर गौर किया जाए तो जिला जेल के दो कैदियों सहित 63 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है।

loksabha election banner

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 129000 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। जबकि इनमें से 118130  की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 10040 तक पहुंच गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 505 तक पहुंच गई है। जबकि 9394 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिले में रविवार को 63 केस पाजीटिव पाए गए हैं। इनमें 8  केस एंटीजेन टैस्ट से तथा 55 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं। रविवार को 54 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं।

डीसी ने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। अपने आपको निरंतर सैनिटाइजिंग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के ²ष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा।

डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाते हैं। उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए जाट धर्मशाला करनाल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।

कुरुक्षेत्र में मिले कोरोना के पांच नए केस, 117 की हो चुकी मौत

जिले में सोमवार को कोरोना के पांच नए केस मिले हैं। जबकि शनिवार को कोराेना के 39 नए केस जिले में मिले थे और एक की मौत हो गई थी। जिले में अब तक 117 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, लेकिन जैसे-जैसे मामला बढ़ रहा है उतनी ही लोगों में जागरूकता कम होती जा रही है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि कि जिले में अब तक 150112 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें से 140619 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं अब तक 7898 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 7444 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में 337 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 12 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। सांवला, अंटेड़ी, खेड़ी मारकंडा, समसीपुर भट्टी, ज्योतिसर, सुनहेड़ी खालसा, सेक्टर पांच, थानेसर वार्ड चार, लक्ष्मण कालोनी में कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाकर घर-घर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की रिकवरी दर 93.9 फीसद है और सैंपल पॉजिटिव दर 5.3 प्रतिशत है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मृत्युदर 1.4 फीसद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.