कांग्रेस नेता आज जानेंगे कौन हो सकता है जिला और ब्लाकअध्यक्ष
संजय अग्रवाल चुनाव हारे थे लेकिन दूसरे नंबर पर रहे थे। प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के भी करीबी हैं। बुल्लेशाह की शहर में अपनी पकड़ है।

जागरण संवाददाता, पानीपत : कांग्रेस को संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने की सुध आखिर आ ही गई। बुधवार को सेक्टर-24 स्थित अग्रवाल भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से अहम बैठक शुरू होगी। पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सुभाष गांधी, सह पर्यवेक्षक संदीप राणा शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष के दावेदारों की सूची तैयार करेंगे। शहर से चार, ग्रामीण से तीन नेताओं की मजबूत दावेदारी है।
शहर जिलाध्यक्ष के दावेदारों की बात करें तो विरेंद्र उर्फ बुल्लेशाह, वर्ष-2019 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके संजय अग्रवाल, सुभाष बठला और एडवोकेट नरेश अत्री अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। संजय अग्रवाल चुनाव हारे थे, लेकिन दूसरे नंबर पर रहे थे। प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के भी करीबी हैं। बुल्लेशाह की शहर में अपनी पकड़ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। पार्टी ने नए चेहरों पर दाव लगाया तो एडवोकेट नरेश अत्री व सुभाष बठला का नंबर भी लग सकता है।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के दावेदार नेताओं की बात करें तो पूर्व मंत्री बिजेंद्र उर्फ बिल्लू कादियान,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय छौक्कर और हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता ओमवीर पंवार शामिल हैं। तीनों नेता फील्ड और पार्टी स्तर पर भी मजबूत पकड़ रखते हैं। 27 मार्च तक सौंपनी है रिपोर्ट
पानीपत जिला कांग्रेस सह पर्यवेक्षक संदीप राणा ने मंगलवार को स्काईलार्क में कार्यकताओं के साथ बैठक भी की। जागरण से हुई बातचीत में कहा कि जिलाध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष पद के दावेदारों के नामों की सूची 27 मार्च पर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा व हाई कमान को सौंपनी है। छह वर्षों से पार्टी के लिए मजबूती से काम कर रहे नेताओं को प्राथमिकता मिलेगी। कुछ लोगों को प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
बैठक में ये रहे मौजूद : संजय अग्रवाल, ओमवीर सिंह पंवार, कर्मचंद पूनम, नरेश अत्री, सुभाष बठला, गुलशन मल्होत्रा, राजेश कौशिक, बलबीर रावल, राजेंद्र, रमन शर्मा, विकास आर्य, राजेंद्र शर्मा।
Edited By Jagran