Move to Jagran APP

कोरोना का कहर : पानीपत में दो मरीजों की मौत, 188 मिले संक्रमित

पानीपत में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं 188 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सावधानी बरतनें की अपील की है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 08:46 AM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 08:46 AM (IST)
कोरोना का कहर : पानीपत में दो मरीजों की मौत, 188 मिले संक्रमित
पानीपत में कोरोना से दो की मौत।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। शुक्रवार को 188 मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें आयु का शतक लगा चुकी दो वृद्धा, दो चिकित्सक भी शामिल हैं। विकास नगर वासी बुजुर्ग व गांव बोहली निवासी 24 वर्षीय युवक की मौत भी हुई है। 101 मरीज रिकवर भी किए गए हैं।

loksabha election banner

सिविल सर्जन डा. संजीव ग्रोवर ने बताया कि विकास नगर निवासी 61 वर्षीय पुरुष शुगर और उच्च रक्तचाप के मरीज थे। श्वास लेने में तकलीफ होने के कारण खानपुर मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया था। 14 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। 15 अप्रैल की शाम को मरीज की मौत हो गई। बोहली निवासी युवक की मौत 14 अप्रैल को हो गई थी। रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए गए थे। मृतक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मतलौडा में 103 और सेक्टर-12 में 100 वर्षीया वृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव है। गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (पीएनडीटी) के जिला नोडल अधिकारी डा. अमित और सेक्टर-25 स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डा. कर्मवीर चोपडा संक्रमित हैं। केंद्र से आठ लोगों के सैंपल लिए गए हैं। आइओसीएल में 15, पाइट कालेज में दो शिक्षकों सहित चार केस पाजिटिव हैं।

बाकी कालोनियों-गांवों में भी केस मिले हैं। शुक्रवार को 1102 सैंपल लिए गए हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक पानीपत में कुल पाजिटिव 13 हजार 624 केसों में से 1514 एक्टिव हैं। 12 हजार 71 रिकवर हो चुके हैं। 65 मरीज अपने बताए पते से लापता हैं और अभी तक 176 मरीजों की मौत हो चुकी है।

16 दिन में 2137 केस, 12 मौत 

एक अप्रैल 102 पाजिटिव

दो अप्रैल 89 पाजिटिव, एक मौत

तीन अप्रैल 111 पाजिटिव

चार अप्रैल 61 पाजिटिव

पांच अप्रैल 89 पाजिटिव

छह अप्रैल 105 पाजिटिव

सात अप्रैल 64 पाजिटिव

आठ अप्रैल 91 पाजिटिव, एक मौत

नौ अप्रैल 104 पाजिटिव

10 अप्रैल 107 पाजिटिव, तीन मौत

11 अप्रैल 160 पाजिटिव, एक मौत

12 अप्रैल 253 पाजिटिव, एक मौत

13 अप्रैल 140 पाजिटिव

14 अप्रैल 254 पाजिटिव, दो मौत

15 अप्रैल 219 पाजिटिव, एक मौत

16 अप्रैल 188 पाजिटिव, दो मौत

इस वर्ष ऐसे घटा-बढ़ा आंकड़ा

जनवरी में 223 केस, दो मौत

फरवरी में 167 केस, दो मौत

मार्च में 783 केस, सात मौत

अप्रैल 16 तक 2137 केेस, 12मौत

1514 एक्टिव केस

1159 होम आइसोलेशन में

30 सरकारी अस्पताल में भर्ती

18 सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती

76 निजी अस्पतालों में भर्ती

43 अन्य अस्पतालों में भर्ती

188 प्रक्रिया के तहत

गत वर्ष आज के दिन यह हुआ

-नौ हेल्थ मोबाइल टीमों का गठन किया था। इनका कार्य अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की स्क्रीनिंग करना था।

-लाकडाउन के बावजूद खुली थी दुकानें, पुलिस ने बंद कराई थी।

-उत्तर-प्रदेश जा रहे 28 लोगों को पुलिस ने शेल्टर होम पहुंचाया था।

-सिविल अस्पताल में थे 31 लोग क्वारंटाइन किए, 10 को भेजा था घर।

-कोई भूखा ने रहे, सर्व समाज संगठन ने बनाया था मास्टर प्लान।

-शुगर मिल ने बाजार में उतारा था सैनिटाइजर, 356 बिके थे।

-एसपी ने थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर जांची थी लॉकडाउन व्यवस्था।

-फसल कटाई में लगे कंबाइन संचालकों-मजदूरों की स्क्रीनिंग।

-सांसद संजय भाटिया ने जिला प्रशासन से ली भी महामारी की अपडेट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.