Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति

खादी आश्रम जीटी रोड स्थित विद्या भारती माडर्न स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हुआ। अध्यक्ष निर्मल दत्त व छात्राओं ने सामूहिक तौर पर ध्वजारोहण किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 05:54 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 05:54 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले भर में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। शिक्षण संस्थानों से लेकर सामाजिक संगठनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए ध्वजारोहण किया।

loksabha election banner

एसडी पीजी कालेज में सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी दिनेश गोयल ने ध्वजारोहण करते हुए सलामी दी। इस मौके पर प्रधान पवन गोयल, जनरल सचिव सुधीर सिगल, कोषाध्यक्ष मनोज सिगल, प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा और प्रो. अन्नू आहूजा मौजूद रहे।

खादी आश्रम जीटी रोड स्थित विद्या भारती माडर्न स्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हुआ। अध्यक्ष निर्मल दत्त व छात्राओं ने सामूहिक तौर पर ध्वजारोहण किया।

राजकीय सीसे स्कूल तहसील कैंप में गणतंत्र दिवस पर मुख्यातिथि पार्षद अंजलि शर्मा ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अनेक प्रस्तुति दी। मंच संचालन डा. आरके गर्ग व रमेश शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रिसिपल डा. जोगिद्र सिंह और सविता संधू मौजूद रहे।

आइबी पीजी कालेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी की टुकड़ी ने परेड और झंडे को सलामी दी। इस मौके पर प्रो. पीके नरुला, डा. किरण मदान, डा. सुनित शर्मा और डा. पूनम मौजूद रहे।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला वार्ड 10 रानी महल में गणतंत्र दिवस पर पार्षद कोमल सैनी किया। इस मौके पर डीओसी (कब) बोधराज व स्टाफ मौजूद रहा।

ब्रह्मनंद स्कूल ऊटला में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल चेयरमैन पवन कुमार व प्रिसिपल सुनीता सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डायरेक्टर रविद्र कुमार, शिव कुमार, यशपाल और सोनम मौजूद रहे।

राजकीय सीसे स्कूल पावटी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व प्रिसिपल अजमेर सिंह ने देशभक्ति पर भजन सुनाया। इस मौके पर प्राचार्य डा. रविदर डिकाडला, नवरतन सिंह, रणबीर सिंह, साहब सिंह और महेंद्र सिंह मौजूद रहे।

एसडी विद्या मंदिर स्कूल हुडा में गणतंत्र दिवस पर चेयरमैन सतीश चंद्रा, वाइस चेयरमैन राजीव गर्ग, सचिव नरेश गोयल, आडिटर संजय सिगला, सदस्य अतुल कुमार व प्रिसिपल सविता चौधरी ने ध्वजारोहण किया। छात्र सुशांत ओबराय ने गीत की प्रस्तुति दी।

सेक्टर 13-17 स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में प्रिसिपल विनीता तोमर ने ध्वजारोहण किया। अध्यापक संजीव गिरधर ने बच्चों को संविधान के बारे में बताया। छात्रा रोशनी बग्गा ने अमर वीर जवानों की महानता पर अपने विचार रखे। छात्रा आलया बजाज ने कविता देश के वीर जवानों के जरिये देशभक्तों के बलिदान को याद दिया।

आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण व नृत्य की प्रस्तुति दी। शुरुआत हवन व यज्ञ के साथ हुई। इस मौके पर प्राचार्य जयगोपाल और प्रबंधक समिति सदस्य देशराज वर्मा ने संबोधित किया।

एसडी विद्या मंदिर सिटी में गणतंत्र दिवस पर चेयरमैन रघुनंदन गुप्ता, वाइस चेयरमैन अभय सिगला, आडिटर कृष्ण अग्रवाल, अनुप गर्ग, मुनीष गर्ग, दिनेश गोयल, सुधीर सिगला व प्रिसिपल मीनाक्षी श्राफ व रेणुका सिगला ने ध्वजारोहण किया। साथ ही बच्चों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई।

पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यातिथि कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख चंद्र सिकदर ने ध्वजारोहण किया। सीआइएसएफ व डीजीआर के सुरक्षा बल ने मार्च पास्ट किया।

पतंजलि योग, भारत स्वाभिमान व हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में देवी मंदिर में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम हुआ। मुख्य संचालक बलवान सिंह रहे। इस मौके पर एडवोकेट रघुबीर सैनी, ताराचंद सैनी, बलवान सिंह, प्रवीन गोयल, राज दहिया और लक्ष्मी पालीवाल मौजूद रहे।

शहीद उधम सिंह ब्रिगेड द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया। छात्रा वैष्णवी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर दार अर्जुन सिंह, मा. रामपाल, परमजीत सिंह, मोसिम खान, मोमिन खान, रणजीत सिंह, रिकू, आदिल, राकेश पाल और लियाकत मौजूद रहे।

लायंस यूथ विग क्लब ने झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर मोना गुप्ता, सोनू सिगला, कविता गोयल, प्रियंका अग्रवाल, समीक्षा, सपना, ज्योति सिगला मौजूद रहे।

संत नामदेव रोहिला क्षत्रिय महासभा ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। प्रधान रोशन लाल रोहिला ने ध्वजारोहण पर गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कुलदीप रोहिला, हेमंत, अनिल, कुलदीप, मदन लाल और जोहरा मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस पर सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने ध्वजारोहण कर भारतीय संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला सचिव पवन कुमार, रामरतन सैनी, शीशराम, सतीश यादव, भूपेंद्र कश्यप, इंद्र सिंह मौजूद रहे।

इनरव्हील पानीपत सेंट्रल द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्यातिथि सेक्टर 11-12 चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार रहे। इस मौके पर प्रधान नीलू मिड्डा, डा. वंदना पाहूजा, संजय आर्य, अनीशा मक्कड़, सरिया मिड्डा मौजूद रही।

पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन वर्किंग कमेटी सदस्यों ने एसडी कालेज रोड मार्केट पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उद्यमी राकेश चुघ, जयदयाल सिधुजा, रमेश छाबड़ा, तरूण, सतीश, किशोर, गौतम दुआ, सुखदेव, रिकू, नरेश बठला, त्रिलोचन सेठी, अनुजा गोयल, बिटू मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.