Move to Jagran APP

पानीपत में अफसर बदलते ही धड़ाधड़ कटने लगे चालान, ओव‍रलोडिंग से जुड़ी पढि़ए ये खबर

2020 के मुकाबले 2021 की जनवरी और फरवरी में आरटीए ने काटे ढ़ाई गुणा चालान लगाया 1.91 करोड़ जुर्माना। अफसरों के बदलने के बाद तेज हुई कार्रवाई। ट्रांसपोर्टरों की चिंता बढ़ी। पहले ही डीजल के रेट बढ़ने से परेशान हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 06:55 PM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 06:55 PM (IST)
पानीपत में अफसर बदलते ही धड़ाधड़ कटने लगे चालान, ओव‍रलोडिंग से जुड़ी पढि़ए ये खबर
पानीपत में ओवरलोड वाहनों के चालान काटे गए।

पानीपत, जेएनएन। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) कार्यालय के अधिकारी ओवरलोड और नियम तोड़ने वाले वाहनों की लगातार धरपकड़ कर रहे हैं। चालान के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020 में चालान काट जुर्माना लगाने में पिछले कई साल के रिकार्ड भी टूट गए हैं। 23 फरवरी 2021 तक महज 54 दिनों में अधिकारियों ने 585 वाहनों के चालान काट 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। साल 2020 के पहले चालान के आंकड़ों से 38 फीसद अधिक है।

prime article banner

अगस्त 2020 में आधिकारिक फेरबदलाव हुआ था। मुख्य उद्देश्य ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलीभगत खत्म करना था। विभागीय अधिकारियों और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने इसका विरोध किया। 2020 में जनवरी और फरवरी माह में आरटीए के पुराने अधिकारियों ने सिर्फ 146 वाहनों के चालान काटकर 74.18 लाख रुपये जुर्माना लगाया था। नए अधिकारियों ने साल 2021 के पहले दो माह में 585 वाहनों के चालान काट वाहन मालिकों पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है।

पहले 200 वाहनों के काटे चालान, अब आंकड़ा 300 के करीब

अगस्त 2020 में कार्यभार संभालते ही अधिकारियों ने ओवरलोड वाहन चलाने वाले नेटवर्क पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। पहले माह यानि अगस्त में 122 चालान किए। दिसंबर आते-आते पकड़े गए कुल वाहनों का आंकड़ा 212 तक पहुंच गया। साल 2021 में अधिकारी हर माह 300 के करीब चलान काटने लगे है। ट्रांसपोर्टरों में खलबली मची हुई है।

2021 में इस तरह लगाया जुर्माना

माह ओवरलोड अन्य कुल जुर्माना(लाखों में)

जनवरी 235 74 309 94.09

23 फरवरी तक 226 50 276 97.59

ओवरलोडिंग को खत्‍म करना है

मोटर व्‍हीकल अधिकारी इंस्‍पेक्‍टर राकेश कुमार का कहना है कि शहर की सड़कों से ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करना है। चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्रवाई की जाती है। अगर ट्रांसपोर्टर गाड़ियों को अंडरलोड चलाएं और दस्तावेज पूरे रखें, तो गाड़ी और आमजन की जिंदगी दोनों सुरक्षित रहेंगी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: करनाल की पटाखा फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका, तीन की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे हादसे से जींद और पानीपत के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, देर रात पहुंचे परिजन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK