Move to Jagran APP

बालिका वधू की दिल दहला देने वाली दास्‍तां, एसपी से लगाई न्‍याय की गुहार

यमुनानगर में 14 साल की नाबालिग का बाल विवाह कर दिया गया। अब वह छह माह की गर्भवती हो गई है। उसने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 27 Aug 2020 09:09 AM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2020 09:09 AM (IST)
बालिका वधू की दिल दहला देने वाली दास्‍तां, एसपी से लगाई न्‍याय की गुहार
बालिका वधू की दिल दहला देने वाली दास्‍तां, एसपी से लगाई न्‍याय की गुहार

पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। साहब, मेरी उम्र 14 साल है। मेरे भी कुछ अरमान थे। मैंने भी बचपन में बहुत सपने देखे थे। जब मेरी खेलने कूदने व स्कूल में पढऩे की उम्र थी तो परिवार ने मेरे हाथों में मेहंदी रचा दी। डोली में बैठते ही मेरे सारे अरमानों पर पानी फिर गया। मैं खुद बच्ची हूं लेकिन अब मैं खुद किसी के बच्चे की मां बनने वाली हूं। परंतु जिसका बच्चा मेरे गर्भ में पल रहा है अब वो ही उसे अपना मानने से इंकार कर रहा है। आप ही बताएं मैं क्या करूं। मेरी मां तो खुद फैक्ट्री में काम करके अपना गुजारा करती है। यदि मैं और मेरा बच्चा भी मां के साथ रहेंगे तो वह कैसे उनका गुजारा होगा। मैं अपना घर बसते देखना चाहती हूं। इसलिए आपके पास बड़ी उम्मीद के साथ इंसाफ मांगने आई हूं। 

prime article banner

यह गुहार एसपी कमलदीप गोयल से पीडि़ता ने लगाई। यह कहानी शहर में रहने वाली 14 साल की उस मासूम की है जो बाल विवाह की वेदी में झोंक दी गई। दिसंबर 2019 को बच्ची की शादी रादौर विधानसभा के गांव में 20 साल के लड़के से कर दी गई। औरंगाबाद के डेरे पर शादी हुई। तब किशोरी महज छठी कक्षा में पढ़ रही थी। शादी के बाद वह गर्भवती हो गई। पति के साथ वह मायके आई तो उसका पति कहने लगा कि इसके पेट में जो बच्चा है वह उसका नहीं है। किसी तरह समझा कर दोनों को भेज दिया।

डेढ़ माह पहले पति ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर मायके छोड़ कर चला गया। परिवार ने पुलिस से भी बात की लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिला। अब पीडि़ता ने एसपी को शिकायत दी जिसे प्रोटेक्शन सेल में भेजे दिया गया। पीडि़ता का कहना है कि वह शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है। गरीब परिवार से हैं और आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पिता भी उनके साथ नहीं रहते।

शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में भर्ती करवा दिया। लेकिन यहां रह रही एक अन्य युवती कोरोना पॉजिटिव मिली। जिस कारण किशोरी को भी यहां कोविड अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। हालांकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विभाग द्वारा उसके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। किशोरी ने खुद को नारी निकेतन भेजने की मांग की है।

किशोरी के बयान दर्ज करेंगे : अरविंद्रजीत कौर 

जिला बाल एवं महिला संरक्षण अधिकारी अरविंद्रजीत कौर का कहना है किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।

आरोपितों पर कार्रवाई होगी : कमलदीप

एसपी कमलदीप गोयल का कहना है पीडि़ता की शिकायत मिल गई है। कानुन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK