Move to Jagran APP

करनाल के यह गांव है बेटी बचाओ की मिसाल, हजार लड़कों पर जन्मीं 1305 लड़कियां

लिंगानुपात में प्रथम करनाल के बाहरी गांव में बेटियों के जन्म को बेटों से भी ज्यादा शुभ मानते हैं। हर घर में बेटी को पढ़ाने के ज्यादा से ज्यादा प्रयास किए जाते हैं। लिंगानुपात में बाहरी गांव 1 हजार लड़कों के पीछे 1305 लड़कियों के साथ पहले स्थान पर रहा।

By Umesh KdhyaniEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 05:29 PM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 06:44 PM (IST)
करनाल के यह गांव है बेटी बचाओ की मिसाल, हजार लड़कों पर जन्मीं 1305 लड़कियां
10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली बाहरी गांव की तीन बेटियों को डीसी निशांत कुमार ने नकद पुरस्कार दिया।

पानीपत/ करनाल, जेएनएन। बेहतर लिंगानुपात में वर्ष 2020-21 के लिए जिले के असंध में पड़ने वाले गांव बाहरी को बेस्ट विलेज अवार्ड के लिए चुना गया है। पिछले वर्षों की भांति हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लड़कियों का लिंगानुपात सर्वाधिक होने के साथ ही गांव की 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली तीन बेटियों को डीसी निशांत कुमार यादव ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

loksabha election banner

योजना के तहत इस उपलब्धि के लिए चयनित गांव की 10वीं परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली बेटियों को कुल 1 लाख 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। प्रथम रही बेटी को 75 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाली बेटी को 45 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली बेटी को 30 हजार रुपये नकद दिए जाते हैं। इसके लिए बाहरी गांव की अंजलि ने 90 प्रतिशत अंक लिए। दूसरी बेटी खुशी ने 84 प्रतिशत और तीसरी बेटी मधु ने 83 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की। गांव में चालू वित्त वर्ष में एक हजार लड़कों के पीछे 1305 लड़कियों का जन्म हुआ, जो जिले में सर्वाधिक है।

बैंक अधिकारी बनना चाहती है अंजलि

अंजलि ने बताया कि वह पढ़कर लिखकर बैंक अधिकारी बनना चाहती है। दूसरी बेटी खुशी ने बताया कि उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है जबकि तीसरी बेटी मधु ने बताया कि वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती है। अंजलि के पिता शिवराज ने बताया कि बाहरी गांव में बेटियों के जन्म को बेटों से भी ज्यादा शुभ मानते हैं। हर घर में बेटी को पढ़ाने के ज्यादा से ज्यादा प्रयास किए जाते हैं।

गत वर्ष जयसिंहपुरा गांव ने जीता था पुरस्कार

जिले में पिछले वर्ष भी असंध उपमंडल के गांव जयसिंहपुरा का चयन बेस्ट विलेज अवार्ड के लिए हुआ था। खास बात यह भी है कि असंध में ओवरऑल लिंगानुपात जिले के दूसरे खंडों से कम रहा है लेकिन बेस्ट विलेज अवार्ड के लिए इस उपमंडल के गांवों ने गौरव पाया।

बेहतर लिंगानुपात में घरौंडा का फरीदपुर द्वितीय  

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के बेस्ट विलेज अवार्ड में बाहरी गांव बेहतर लिंगानुपात में 1 हजार लड़कों के पीछे लड़कियों की संख्या 1305 के साथ पहले स्थान पर रहा। इसी क्रम में घरौंडा का फरीदपुर गांव का लिंगानुपात 1 हजार लड़कों के पीछे 1259 लड़कियों का रहा और यह गांव दूसरे स्थान पर है। जबकि तरावड़ी के गांव तखाना 1178 लड़कियों के जन्म के साथ तृतीय स्थान पर रहा।

पीएनडीटी एक्ट को लेकर सख्ती 

पीएनडीटी व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नोडल डा. नरेश करड़वाल ने बताया कि पिछले एक साल से जिला में पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इस दौरान समय-समय पर गर्भ में भ्रण की जांच करने वाले तथाकथित समाज विरोधी तत्वों की धरपकड़ कर सफलता हासिल की है और ऐसे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा जारी रहेगा। उन्होंने जिले की जनता से अपील कर कहा कि ऐसे लोग जो इस तरह के घिनौने काम में लगे हैं और गर्भ में लिंग की जांच कर लड़का या लड़की बताते हैं, उनकी गुप्त सूचना स्वास्थ्य विभाग या डीसी को दें। सूचना देने वाले का गुप्त रखा जाएगा और उसे नकद इनाम भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Punjab Assembly Budget Session: बैलगाडि़यों में विधानसभा के बाहर पहुंचे शिअद विधायक


यह भी पढ़ें: Punjab Assembly Budget Session में उठा मुख्तार अंसारी का मुद्दा, मजीठिया बोले- गैंगस्‍टर पर खर्च हो रहा सरकारी पैसा


यह भी पढ़ें: हरियाणा में सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, वैट में कमी संभव, बजट में मिलेगी बड़ी राहत

यह भी पढ़ें: हिसार से डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, चलेंगी रैपिड ट्रेनें, एयरपोर्ट के पास बनेगा अंडरग्राउंड रेलवे स्‍टेशन

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.