Move to Jagran APP

HSSC Clerk Exam:भावी क्लर्क सवालों में अटके, ट्रेन-बस में मिले झटके

एचएसससी की क्लर्क भर्ती परीक्षा के दौना तीनों दिन अव्यवस्था रही। ट्रेन और बसों की कमी के साथ-साथ शहर जाम से भी जूझता रहा।

By Edited By: Published: Tue, 24 Sep 2019 09:27 AM (IST)Updated: Tue, 24 Sep 2019 04:46 PM (IST)
HSSC Clerk Exam:भावी क्लर्क सवालों में अटके, ट्रेन-बस में मिले झटके
HSSC Clerk Exam:भावी क्लर्क सवालों में अटके, ट्रेन-बस में मिले झटके

पानीपत, जेएनएन। एचएसससी की क्लर्क भर्ती परीक्षा के दौना तीनों दिन अव्यवस्था रही। ट्रेन और बसों की कमी के साथ-साथ शहर जाम से भी जूझता रहा। अधिकारियों ने तीसरे दिन सोमवार को भी कोई सबक नहीं लिया। रोहतक ट्रैक पर ट्रेन के अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए गए। रोडवेज की स्थिति भी बदतर रही।

loksabha election banner

एक ओर जहां अभ्यर्थी परीक्षा के तीसरे दिन भी सुबह से देर शाम तक ट्रेन और बसों में संघर्ष करते नजर आए, वहीं प्रश्न पत्र में गणित के कठिन सवालों ने भी होश फाख्ता कर दिए। पानीपत में 51 और समालखा में 24 केंद्रों पर दोनों सत्रों में परीक्षा ली गई। प्रात:कालीन सत्र के लिए अभ्यर्थी रविवार शाम को ही आ गए थे। कई केंद्रों पर अंगूठा लगवाने और दूसरे से मिलान करने में समय अधिक लगा।

केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी लाइनें लग गईं। सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा चली। प्रथम सत्र की परीक्षा समाप्ति और सायंकालीन सत्र के लिए अभ्यर्थियों के आने से जीटी रोड समेत शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। रेलवे स्टेशन पर 12 से 3 बजे तक गाड़ियों के लिए धक्का-मुक्की रही। यही हाल बसों में रहा। शाम को स्थिति और बिगड़ गई। जीटी रोड पर देर रात तक जाम की स्थिति रही। ड्राइवरों ने बस स्टैंड और दूसरे स्टॉप पर बसें नहीं रोकी।

जिले में दोनों सत्रों में 30523 ने दी परीक्षा

पानीपत में प्रात:कालीन सत्र में 15120 में से 10494 ने परीक्षा दी। यहां 4626 गैरहाजिर रहे। सायंकालीन सत्र में 15120 में से 10663 हाजिर रहे। 4457 अभ्यार्थी गैरहाजिर मिले। समालखा में प्रात:कालीन सत्र में 6888 में से 4674 उपस्थित रहे। यहां 2214 गैरहाजिर रहे। सायंकालीन सत्र में 6888 में से 4692 हाजिर रहे। 2196 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। जीटी रोड स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में प्रथम सत्र की समाप्ति के बाद दोपहर 12:30 बजे से अभ्यर्थियों को सेंटर पर प्रवेश नहीं करने दिया गया। केंद्र अधीक्षक ने बताया कि उन्हें यह सूचना नहीं दी गई है। गणित में अटके, अंग्रेजी, हिंदी और इतिहास में आसान प्रश्न तीसरे दिन पेपर में हरियाणा पर ही फोकस रहा। हिंदी, अंग्रेजी, गणित से अधिक सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए। सोमवार को प्रात:कालीन सत्र में गणित के सवाल में अभ्यर्थी अटक गए। उनको सामान्य से अधिक समय हल करने में लगा। दूसरे विषयों के प्रश्नों को आसानी से हल कर दिया। सायंकालीन सत्र में भी 90 में से 12 सवाल हरियाणा से संबंधित थे।

हरियाणा पर ये सवाल पूछे गए

-यमुनानगर को और किस नाम से जाना जाता है?

-हरियाणा में किस स्थान पर सबसे अधिक वर्षा होती है?

-हरियाणा की मुख्य खरीफ फसल क्या है?

-हरियाणा के प्रथम गर्वनर कौन थे?

-डिजिटल भुगतान के लिए किस समिति की गठन किया गया?

-असाइनमेंट ऑपरेटर इनमें से कौन नहीं है?

गणित के सवालों ने लिया समय

हिसार की किरण ने बताया कि वह बीकॉम में पढ़ती है। क्लर्क परीक्षा के पेपर में गणित के सवालों को हल करने में कुछ समय अधिक लगा। बाकी सवाल आसान रहे।

बाहर से नहीं आया कुछ

रेवाड़ी से परीक्षा देने आए पंकज ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता है। क्लर्क का पेपर आसान रहा। नियमित पढ़ाई और सामान्य ज्ञान रखने वाले विद्यार्थी बेहतर अंक ले पाएंगे। बाकी विषयों के सवाल भी इंटरमीडिएट तक के ही थे। इससे बाहर कुछ नहीं आया।

सामान्य ज्ञान के अधिक पूछे सवाल

बहादुरगढ़ के आए तुषार ने बताया कि वह बीएससी में पढ़ता है। गणित, ¨हदी, अंग्रेजी से ज्यादा सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए। सामान्य ज्ञान में ज्यादातर सवाल हरियाणा से जुड़े थे। परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद है।

नियमित पढ़ने वालों के लिए रहा आसान

हिसार की पूनम ने बताया कि एमए में पढ़ती है। क्लर्क का पेपर आसान रहा। नियमित पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों ने समय से प्रश्न-पत्र हल कर लिया था। निगेटिव मार्किंग का डर नहीं था।

अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की

डॉ. भीमराव आंबेडकर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान धर्मवीर भाटिया ने बताया कि क्लर्क भर्ती परीक्षा के दौरान तीन दिन अभ्यर्थियों के ठहरने और खाने की निश्शुल्क व्यवस्था की गई। अभ्यर्थियों को रोड धर्मशाला और गुरु रविदास धर्मशाला में ठहराया गया। इसमें पानीपत रिफाइनरी और एससी-एसटी एसोसिएशन का भी सहयोग रहा। इस दौरान पवन, महेंद्र, डॉ. रितेश, जितेंद्र, पूनम भाटिया, सतवीर रंगा, राकेश कुमार, सचिन, गुर¨वदर, प्रदीप, प्रेमपाल, संपूर्ण, थम्मन ¨सह, महावीर, संजय और नारायण ने सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.