Move to Jagran APP

हरियाणा में खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे नौनिहाल, प्ले स्कूल के लिए बजट जारी, ये मिलेगी सुविधाएं

हरियाणा में बदलेगी आंगनबाड़ी केंद्रो की सूरत बदलने जा रही है। प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में तबदील किया जाएगा। प्रदेश के 665 प्री प्राइमरी स्कूलों के लिए एक करोड़ 99 लाख के बजट को मंजूर किया गया है।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 08:07 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 08:07 PM (IST)
हरियाणा में खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे नौनिहाल, प्ले स्कूल के लिए बजट जारी, ये मिलेगी सुविधाएं
प्रदेश के 665 प्री प्राइमरी स्कूलों के लिए एक करोड़ 99 लाख।

अंबाला, [कुलदीप चहल]। हरियाणा के 665 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स्कूलों (प्ले स्कूल) में बदलने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने 1 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपये का बजट मंजूृर किया है। प्रति आंगनबाड़ी तीस हजार रुपये दिए जाएंगे, जिसमें इन प्री-स्कूलों को बच्चों के लिहाज से तैयार किया जाएगा।

loksabha election banner

अंबाला में जहां 14 आंगनबाड़ी सेंटरों को प्री स्कूल में बदला जाएगा, जबकि सबसे ज्यादा करनाल में पचास और सबसे कम पंचकूला में तीन आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। इसी को लेकर प्रदेश के सभी जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) को परिषद की ओर से लेटर जारी किया गया है, जिसमें इन प्री स्कूलों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसी को लेकर आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों की ट्रेनिंग भी दी जा रही है जो 28 जनवरी तक जारी रहेगी। आगामी शिक्षा सत्र से पहले इन प्री स्कूलों को तैयार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अंबाला की 245 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स्कूल में बदला जाना है।

यह होगा प्री नर्सरी स्कूल में

जो बजट जारी किया गया है, उसमें इन आंगनबाड़ी सेंटरों को तैयार करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके तहत इन सेंटरों की दीवारों पर गिनती, फलों के चित्र बनाए जाएंगे। बच्चों को पढ़ाने के मकसद से जो भी जरूरी होगा, उसे दीवारों पर चित्र पेंट किए जाएंगे। इससे बच्चों को पढ़ने और सीखने में काफी मदद मिलेगी।

इन जिलों को यह बजट किया गया है जारी

प्रदेश के सभी 22 जिलों की 665 आंगनबाड़ी सेंटर को प्रति सेंटर 30 हजार रुपये के हिसाब से बजट जारी किया गया है।

जिला सेंटर राशि

अंबाला 14 442000

भिवानी 36 1080000

चरखीदादरी 27 810000

फरीदाबाद 20 600000

फतेहाबाद 28 840000

गुुरुग्राम 32 960000

हिसार 49 1470000

झज्जर 25 750000

जींद 42 1260000

कैथल 39 1170000

करनाल 50 1500000

कुरुक्षेत्र 29 870000

महेंद्रगढ़ 36 1080000

नूंह 31 930000

पलवल 29 870000

पंचकूला 03 90000

पानीपत 32 960000

रेवाड़ी 29 870000

रोहतक 10 300000

सिरसा 25 750000

सोनीपत 30 900000

यमुनानगर 49 1470000

कुल 665 19950000

दिशा निर्देश के आधार पर खर्च होगी राशि

अंबाला के जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा ने बताया कि आंगनबाड़ी सेंटरों को प्री प्राइमरी स्कूलों में बदलने के लिए बजट जारी हुआ है। जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उसके आधार पर ही यह राशि खर्च की जाएगी। जिला की अन्य आंगनबाड़ी सेंटर, जिनको प्री प्राइमरी स्कूल यानी प्ले स्कूल में बदला जाना है, उनका भी बजट मांगा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.