Move to Jagran APP

प्रदूषण के लिए कृषि विभाग अलर्ट, फसल अवशेष न जलाने के लिए अंबाला के 90 गांवों पर नजर

पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए कृषि विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अंबाला के 90 गांवों पर नजर रखी जा रही है। इन गांवों को रेड और यलो जाेन में बांटा गया है। जिले में कुल 408 गांव हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 09:49 AM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 09:49 AM (IST)
प्रदूषण के लिए कृषि विभाग अलर्ट, फसल अवशेष न जलाने के लिए अंबाला के 90 गांवों पर नजर
अंंबाला में पराली न जलाने के लिए विशेष फोकस।

अंबाला, जागरण संवाददाता। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए जहां किसानों को जागरूक किया गया है, वहीं कई गांव ऐसे हैं, जिन पर कृषि विभाग की नजर रहेगी। ऐसे गांवों को चिन्हित कर लिया गया है, जबकि इन गांवों में फसल अवशेष प्रबंधन के लिए मशीनों को भी उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग की मानें, तो पराली जलाने के मामले कम हुए हैं, लेकिन अभी भी कुछ गांव ऐसे हैं, जिन पर नजर रखी जानी जरूरी है। ऐसे में जिला के 90 गांवों को रेड और यलो जोन में बांटा गया है। इन गांवों पर विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर फसल प्रबंधन को लेकर काम कर रहे हैं। कृषि विभाग की मानें, तो इन गांवों में कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जा रहे हैं। इन कस्टम हायरिंग सेंटर बनाने के लिए 9 प्रकार के फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र किसानों द्वारा खरीदे जा सकेंगे। इन यंत्रों की कीमत 15 लाख रुपये तक होगी, जिन पर विभाग द्वारा अधिकतम 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। जिला अंबाला के छह ब्लाक हैं, जिनमें गांवों काे रेड और यलो जोन में अलग-अलग रखा गया है। इन गांवों में ही उक्त सेंटर बनाए जाने को प्राथमिकता दी जा रही है।

loksabha election banner

यह गांव हैं रेड व यलो जोन में

- अंबाला ब्लाक वन : गांव घेल, उगाड़ा, गरनाला तथा मुन्नाहेड़ी

- अंबाला ब्लाक टू : गांव मोहडी, नन्यौला, भडी, लोहगढ, अल्लाउदीन माजरा, बाड़ा, डेलू माजरा, धनौडा, धुराला, दुखेडी, हुमंयुपुर, जंधेड़ी, कौंकपुर, लदाणा, मलौर, महलां, नग्गल, सेगता, सेगती, सोंटी, सुल्लर, तेजां, मरदों साहिब, भानोखेड़ी, छपरा, दानीपुर, लौटों, औजलां, सकराओं, भुन्नी, धनौरी, जैतपुर, कंगवाल, जलबेड़ा, जनसुआ, जनसुई, मस्तपुर तथा सोंटा

- बराड़ा ब्लाक : गांव धीन, अधोया मुसलमान, अलावलपुर, मनका, मनकी, अधोया हिंदुआन, डेरा सलीमपुर, धनौरा, डेहर, रजौली, सोहना, उगाला, कंबास, कंबासी, सरदाहेड़ी, बराड़ा तथा थंबड़

- ब्लाक साहा : गांव तेपला, केसरी, अकबरपुर, हमीदपुर, लंडा, नगला, पपलोथा, चुडियाली, गोला, ठाकरपुरा, नोहनी, गोकलगढ तथा मुलाना

- ब्लाक शहजादपुर : गांव बख्तुआ, फतेहगढ़ तथा रायवाली

- ब्लाक नारायणगढ़ : गांव बरसुमाजरा, बुढाखेड़ा, डहर, कोहड़ा भूरा, पंजौरी, पंजलासा, सहला, ठरवा, अंधेरी, बधौली, भरेडी कलां, गडौली तथा कुराली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.